महाराष्ट्र के बीजेपी एमएलए सीकर में गिरफ्तार, 5 लोगों थाने में बंद

सीकर के पास दोपहर करीब 12 बजे बस चालक रास्ता भटक गया और शहर में घुस गया. शहर में एसके अस्पताल के नजदीक ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी कमला और हेडकांस्टेबल गिरधारी सिंह ने बस को रुकवाया. 

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Sikar police detained Maharashtra BJP MLA Kirti Kumar

महाराष्ट्र के बीजेपी एमएलए सीकर में गिरफ्तार( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

राजस्थान के सीकर में महाराष्ट्र के चिमुर से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमार को सीकर पुलिस ने हिरासत में लिया है.  विधाय के साथ में पिता और भाई समेत दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है. पांचों पर नो एंट्री जोन में घुसकर पुलिस कांस्टेबल से मारपीट और महिला कांस्टेबल से बदसलूकी करने का आरोप है. जिन्हें आईपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. दरअसल, महाराष्ट्र के चिम्मूर विधायक कीर्ति कुमार परिवार और रिश्तेदारों के साथ एसी कोच बस में सालासर हनुमान दर्शन करने जा रहे थे. सीकर के पास दोपहर करीब 12 बजे बस चालक रास्ता भटक गया और शहर में घुस गया. शहर में एसके अस्पताल के नजदीक ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी कमला और हेडकांस्टेबल गिरधारी सिंह ने बस को रुकवाया. 

वहीं, जैसे ही विधायक और बस में बैठे उनके कुछ साथियों को पता लगा कि बस का चालान काटा गया है. इस पर विधायक नीचे उतर आए और खुद को विधायक बताकर पुलिसकर्मियों की शिकायत परिवहन मंत्री प्रतापसिंह से करने की बात कहने लगे. यहीं पर दोनों पक्षों में तकरार हुई और देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे की गिरेबां पकड़ ली. नौबत मारपीट पर आ गई. झगड़े में हेडकांस्टेबल गिरधारी सिंह की वर्दी फट गई और उनके गले और हाथों पर खरोंच आ गई. वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के भी गले और हाथों में खरोंच आई है. पुलिस ने पुलिसकर्मी का मेडिकल करवाकर विधायक कीर्ति कुमार उनके साथी मितेश, बंटी बगडिय़ा को शांति भंग में पकड़ लिया. जबकि महिला कांस्टेबल कमला की शिकायत पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक कीर्ति कुमार परिवार समेत राजस्थान आए हैं. वह यहां सालासर बालाजी के दर्शनों के बाद सीकर होते हुए जैसलमेर जा रहे थे. वहीं, इसी बीच उनकी बस सीकर में नो एंट्री क्षेत्र में चली गई, जिसके बाद यह विवाद हुआ. बता दें कि सीकर पुलिस ने मामले में नागपुर जिले के धंतोली तहसील निवासी विधायक कीर्ति कुमार के साथ उनके पिता मितेश कुमार और भाई श्रीकांत को भी शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.

HIGHLIGHTS

  • चालक काफी देर तक नहीं आया तो विधायक नीचे उतरे.
  • बस को पुलिस ने सीकर कंट्रोल रूम के बाहर खड़ा करवा रखा है.
  • बीजेपी विधायक कीर्ति कुमार सालासर से जा रहे थे जैसलमेर.

Source : News Nation Bureau

BJP MLA BJP MLA Kirti Kumar Kirti Kumar Sikar police Maharashtra BJP MLA Kirti Kumar बीजेपी एमएलए विधायक कीर्ति कुमार
Advertisment
Advertisment
Advertisment