कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लाक डाउन है. लॉकडाउन की पालना के लिए सारी सरकारी मशीनरी लगी हुई हैं. वहीं जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. लेकिन बारां शहर मे देखने में आया की जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ही लॉक डाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की जा रही है और न ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- नहीं थम रहे कोरोना के मामले, दिल्ली से सटे इन शहरों ने किए अपने बॉर्डर सील
ऐसे में सवाल है कि सोशल डिस्टेंसिंग न मानकर जनप्रतिनिधि आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को बारां अटरू विधानसभा क्षेत्र के विधायक पानाचंद मेघवाल की शादी की सालगिरह थी. ज्यादातर लोगों ने उन्हे मोबाइल और व्हाट्सएप के जरिए बधाई दी.
यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी सबसे प्रभावशाली व्यक्ति, योगी चुने गए सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री
कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए से उन्हें बधाई दी. लेकिन कई उत्साही लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी. बधाई देने के दौरान लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. स्वयं क्षेत्रीय विधायक पानाचंद मेघवाल अपनी पत्नी समेत और नगर परिषद के सभापति कमल राठौर समेत अन्य कई लोगों ने नियमों की धज्जियां उड़ा कर मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया. अब कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
Source : News Nation Bureau