राजस्थान के सीकर में छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्र गुटों में घमासान मचा हुआ है. वहीं रविवार की सुबह राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी दो छात्राओं को गुट आपस में भिड़ गए. छात्राओं के बीच हुई इस लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि आपस में छात्राएं कैसे मारपीट करने पर उतारु है. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते भी नजर आ रहे है. लेकिन वो फिर भी हाथापाई और मारपीट करने की लगातार कोशिश किए जा रही है.
ये भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान के ऊपर टूटा पहाड़, अब अफसरों को चाय और बिस्किट के भी लाले पड़े
दरअसल, इस मामले न तब ज्यादा तूल पकड़ा जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ग्रुप से जुड़ी छात्राएं जो आपस में नारेबाजी करते हुए एक दूसरे पर झपट पड़ी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने समझाइश कर छात्राओं को अलग-अलग किया.
फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत है लेकिन कहीं ना कहीं छात्र संघ चुनाव की मंशा पर इस तरीके की झड़प सवालिया निशान जरूर लगा रही हैं.