राजस्थान में छात्र संघ चुनाव संपन्न, कुल 50.53 फीसदी हुआ मतदान

विश्वविद्यालय के 23563 में से 11907 मतदाताओं ने मतदान किया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव संपन्न, कुल 50.53 फीसदी हुआ मतदान

students-union-elections-concluded-in-rajasthan-5053-percent-voting

Advertisment

राजस्थान विश्वविद्यालय और संगठन कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव 2019 का मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. विश्वविद्यालय के 23563 में से 11907 मतदाताओं ने मतदान किया. कुल 50.53 फीसदी मतदान हुआ. महारानी कॉलेज में 6368 में से 2417 मतदान हुआ. महाराजा कॉलेज में 2723 में से 1805 मतदाताओं ने डाला वोट. कॉलर्स कॉलेज में 4340 में से 1865 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. राजस्थान कॉलेज में 3420 में से 2227 मतदाताओं ने डाले वोट. लॉ कॉलेज फाइव ईयर में 526 में से 410 विद्यार्थियों ने वोट का प्रयोग किया. लॉ कॉलेज में 1190 में से 1045 मतदाताओं ने वोट डाले. शोध छात्र प्रतिनिधि के 291 में से 244 मतदाताओं ने मतदान किया.

यह भी पढ़ें - बंजर जमीन अब होगी हरी भरी, मोदी सरकार ने बनाया मास्टर प्लान, 75 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रदेश की 10 बड़ी यूनिवर्सिटी, 200 से ज्यादा सरकारी और 1000 प्राइवेट कॉलेजों में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हुआ. वोट सुबह 8 बजे से डलने शुरू हो गए और दोपहर 1 बजे तक मतदान हुआ. मतगणना कल यानी बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बताया जाता है कि परिणाम शाम तक आ सकता है. राजस्थान युनिवर्सिटी में कुल 50.93% मतदान हुआ. 

यह भी पढ़ें -फैक्ट्री के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से मिलीं प्रियंका गांधी

जोधपुर की JNVU के छात्रसंघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें हनुमान तरड़, अजय सिंह टाक, सुधीर विश्नोई, त्रिवेंद्र पाल सिंह राठौड़, रवींद्र सिंह भाटी और मनोज पंवार के बीच मुकाबला हो रहा है. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सात उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. इनमें सुशील मेघवाल, ओमसिंह राजपुरोहित, कैलाश प्रसाद, अभिषेक राठौड़, हिमांशु नैणवाया, संजू और यशप्रताप शर्मा शामिल हैं.

Jaipur voting rajasthan student union Rajasthan University
Advertisment
Advertisment
Advertisment