राजस्थान मौसमी बीमारियों का गढ़ बन रहा है, प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 55 दिनों की बात करें तो इस बीमारी से अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है. जो अब तक आया सर्वाधिक रिकॉर्ड है, इस साल 20161 सेम्पल लिए, 3900 पॉजिटिव, 16261 नेगेटिव केस मिले, जबकि 137 लोगों की जिंदगी स्वाइन फ्लू ने छीन ली है. चिकित्सा विभाग स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए विशेष अभियान भी चला रहा है. फिलहाल स्वाइन फ्लू मामले में स्वास्थ्य विभाग की सारी कोशिशें नाकाम साबित होती दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- LOK SABHA 2019 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल फिर आएंगे राजस्थान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश में स्वाईन फ्लू की प्रभावी रोकथाम के लिये बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित स्वाईन फ्लू पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास व आसपास के घरों में सघन स्क्रीनिंग करने के निर्देश दे रखे हैं. प्रदेश में बने पांचों नये राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्वाईन फ्लू की जांच की व्यवस्था के लिये एक-एक करोड़ सहित कुल पांच करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : पकड़ा गया 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश सम्पत सैनी
इसके साथ ही स्वाईन फ्लू सहित विभिन्न मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिये आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढ़ा पिलाने की व्यवस्था के निर्देश दिये.
Source : News Nation Bureau