Advertisment

जयपुर दहलाने की साजिश नाकाम, 10 किलो RDX समेत तीन गिरफ्तार 

पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए निंबाहेड़ा में बम बना कर दूसरे गैंग को देने वाले थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Jaipur

2008 की तर्ज पर जयपुर को दहलाने की साजिश नाकाम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश के संवेदनशील शहरों को आतंकी वारदात अंजाम देकर दहलाने की साजिश थमने का नाम नहीं ले रही है. अब जयपुर शहर में 2008 की तर्ज पर सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश रची गई थी. आरोपी पूरी प्लानिंग करके आए थे, लेकिन इससे पहले ही निंबाहेड़ा में जयपुर और चित्तौड़गढ़ पुलिस टीम ने रतलाम, मध्य प्रदेश के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. आरोपियों की कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और करीब 8-10 किलो आरडीएक्स बरामद किया है.

जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की थी योजना
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए निंबाहेड़ा में बम बना कर दूसरे गैंग को देने वाले थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंच गई. पुलिस और एटीएस को शक है कि तीनों आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं. आईपीएस अशोक राठौड़ ने बताया कि इस बारे में एटीएस की टीम और निंबाहेड़ा पुलिस की टीम आज खुलासा करेगी. यह सामग्री कहां लेकर जा रहे थे और यह किस संगठन से जुड़े हैं. इसका खुलासा गुरुवार को किया जाएगा. 

एमपी नंबर की कार से आए थे जयपुर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बुधवार को नाकाबंदी के दौरान निंबाहेड़ा पुलिस ने कार से 3 संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तलाशी में उनके पास टाइमर सहित बम बनाने की सामग्री और आरडीएक्स मिला. पुलिस की अलग-अलग टीमों की जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास एमपी नंबर की कार थी. तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी और नामों का खुलासा नहीं किया है.

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश के रतलाम के हैं गिरफ्तार आरोपी
  • बम बनाने की सामग्री और टाइमर भी मिला
  • एटीएस और पुलिस कर रही है पूछताछ
Jaipur terrorist-attack जयपुर Foiled RDX Timer आरडीएक्स टाइमर आतंकी साजिश
Advertisment
Advertisment
Advertisment