जम्मू कश्मीर के डोडा में एक बार फिर से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में घेराबंद कर दी गई है. यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस का साझा ऑपरेशन था. वहीं, अब भी डोडा के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना में राजस्थान के झुंझुनू जिले के दो जवान शहीद हो गए. अजय सिंह के चाचा भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं. झुंझुनू के भैसावता कलां गांव के अजय सिंह और डूमोली कलां गांव के बिजेंद्र सिंह इस मुठभेड़ में शहीद हो गए. जैसे ही उनकी शहादत की खबर परिवारवालों को दी गई, वैसे ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. परिवार के सदस्यों का हाल बुरा है. इस घटना में अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह के अलावा कैप्टन बृजेश थापा और नायक डी राजेश भी शहीद हो गए.
झुंझुनू के दो जवान शहीद
प्रदेश के जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है. सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए सीएम ने लिखा कि 'जिस तरह से आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में कायरतापूर्ण हमला किया और इसमें हमारे चार जवान वीरगति को प्राप्त हुए. इन जवानों की शहादत को कोटिशः नमन.'
यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: पेपर लीक में शामिल दो और लोगों को सीबीआई ने पकड़ा, पेपर चोरी और बांटने का आरोप
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 4 जवान शहीद
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम जवानों को यह सूचना मिली थी कि झारी गोटे उरारबागी के जंगली इलाके में आतंकी हमला हो सकता है. जिसके बाद कैप्टन ब्रिजेश थापा के नेतृत्व में जवानों ने घने जंगलों में आतंकियों का पीछा किया और जब आतंकियों को घर लिया गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में कैप्टन ब्रिजेश थापा समेत चार जवान शहीद हो गए. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी जंगल में भाग निकले.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमला
- आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद
- झुंझुनू के दो जवान शहीद
Source : News Nation Bureau