जोधपुर पैलेस ऑन व्हील्स का पहला ऑफ सीजन का फेरा आज जोधपुर में मंडोर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर गाइड एसोसिएशन व स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पैलेस ऑन व्हील्स के जीएम प्रदीप ने बताया कि 37 वर्षों में पैलेस ऑन व्हील्स का पहला ऑफ सीजन का यह फेरा है. जिसमें दिल्ली से 50 यात्री हमारे साथ चले थे.
यह भी पढ़ें - पाक अधिकृत कश्मीर का सबसे आखिरी शहर है चकोटी, जानिए कितनी है आबादी
इन यात्रियों का एक ग्रुप उदयपुर में रुका है. वहीं 21 यात्रियों का दल आज जोधपुर पहुंचा है. जीएम ने बताया कि जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर में टूरिस्ट एसोसिएशन और प्रशासन की ओर से जिस गर्मजोशी से पर्यटकों का स्वागत किया गया है. इस स्वागत से अभिभूत हैं. उन्होंने बताया कि जोधपुर पहुंचे 21 यात्रियों में से 8 विदेशी सैलानी हैं. इस बार पैलेस ऑन व्हील्स की आंतरिक साज-सज्जा पर विशेष फोकस किया गया है और उसे नए कलेवर में सजाने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें - बलूचिस्तान के मुद्दे पर अब बेनकाब हुआ Pakistan, Switzerland में लगे विरोध में पोस्टर्स- बैनर्स
जीएम प्रदीप ने बताया कि दिल्ली से रवाना होकर शाही रेलगाड़ी जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेगी. 7 दिन के टूर में पर्यटकों को राजस्थान की हेरीटेज कल्चरल, सभ्यता और संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा.