राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के शिवदासपुरा थाना इलाके में तीन बदमाशों ने पेट्रोल डालकर एक युवक को आग के हवाले कर दिया. आग में युवक गंभीर रूप से झुलस गया. फिलहाल युवक का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज जारी है. युवक की पहचान बड़वाली ढाणी वाटिका निवासी विकास के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : डूंगरपुर में पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, एक-एक कर हुए तीन ब्लास्ट, 12 लोग जख्मी
पुलिस के मुताबिक, विकास बाजार से घर लौट रहा था. इस दौरान तितरियां गांव के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उसे रोका और उस पर पेट्रोल छिड़क दिया. इसके बाद उन युवकों ने विकास को आग लगा दी. इस वारदात को अंजाम देते के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर विकास को अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : अलवर के एक क्लब में घुसा तेंदुआ, सात घंटे तक मचा हड़कंप
पुलिस के मुताबिक बदमाशों की संख्या दो से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल युवक पर जानलेवा हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस हमले के पीछे पड़ोसी विकास का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Source : News Nation Bureau