पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर को पब्जी खेल के प्यार ने उसे अपने प्रेमी से मिलने के लिए भारत आना पड़ा. वहीं ये मामला लोगों के बीच कापी पोपुलर हो गया है. लोग दोनों के बारे में बात कर रहे हैं. ऐसा ही सनसनीखेज मामला राजस्थान से आया है. यहां एक भारतीय महिला अपने सोशल मीडिया दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई. बताया जा रहा है कि 35 साल अंजू नाम की राजस्थानी महिला अपने 29 साल के फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह खान से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा चली गई है.
जयपुर घुमने की बात कही थी
अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर से ही उसका पति आशचर्यचकित हो गया है. उसके पति का कहना है कि अंजू ने कहा था कि वो जयपुर घुमने के लिए जा रही है. पति को इस बात की जानकारी रविवार को सोशल मीडिया के जरिए हुई जिसके बाद वो हैरान और परेशान है. पति अरविंद के अनुसार अंजू ने उससे कहा था कि वो 4 दिनों के लिए जयपुर घूमने जा रही है और कुछ दिनों में लौट आएगी. पति के अनुसार इस दौरान अंजू ने उससे लगातार वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करती रही. अंतिम बार रविवार को शाम 4 बजे करीब वीडियो कॉल के द्वारा बात हुई, इस दौरान उसने कहा कि वो पाकिस्तान के लाहौर में है. अंजू ने कहा कि वो चिंता न करें दो- तीन दिनों में वापस घर लौट आएगी.
दो साल पहले पासपोर्ट बनवाया
पति अरविंद का कहना है कि उसे न्यूज के जरिए पता चला कि वो अपने प्रमी से मिलने पाकिस्तान गई है जिसके बाद से ही वो परेशान है. पति को उम्मीद है कि उसकी पत्नी कुछ दिनों में वापस घर आ जाएगी. अरविंद ने बताया कि वो भिवाड़ी के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और उसकी पत्नी अंजू भी एक प्राइवेट कंपनी में डाटा इंट्री ऑपरेटर का काम करती थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंजू ने दो साल पहले 2021 में पासपोर्ट बनवाया था और इसी महीने के 21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान चली गई . अरविंद ने कहा कि वो 2005 से ही भिवाड़ी जिले में रह रहा है. उसने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और वो अपने भाई के साथ किराए के घर में रहता है.
Source : News Nation Bureau