राजस्थान के सीकर में प्रसिद्ध खाटू श्याम मेले में भगदड़ मचने की खबर है. इस भगदड़ में कम से कम 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस हादसे में कई महिलाओं के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, खाटू श्याम मंदिर का गेट खुलते ही दर्शन के चक्कर में भगदड़ मच गई. उस समय भीड़ का दबाव इतना ज्यादा हो गया कि मंदिर प्रशासन उसे संभाल नहीं पाया. इस बीच भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर से निकलने लगे. इस भगदड़ में कम से कम 3 महिलाओं की मौत हो गई है. कई लोग घायल हैं. पीएम मोदी ने हादसे पर दु:ख जताया है.
हर महीने आयोजित होता है मेला
सीकर के खाटू श्याम में हर महीने मेले का आयोजन होता है. यहां उत्तर भारत के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. सोमवार को भी जब मंदिर का गेट खुलने का समय हुआ, उस दौरान अचानक से भीड़ का दबाव बढ़ गया. इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कोहराम मच गया. जिसके बाद मंदिर में दर्शन रोक दिया गया. वहां अनगिनत श्रद्धालु अभी भी रुके हुए हैं. मंदिर प्रशासन ने भक्तों की भीड़ देखते हुए थोड़ी देर बाद मंदिर को दर्शन के लिए खोलने की बात कही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर जताया दु:ख
पीएम मोदी ने खाटू श्याम मेले में हुए हादसे पर दु:ख जताया है. उन्होंने लिखा, 'राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत की घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों'.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी जताया दु:ख
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.'
HIGHLIGHTS
खाटू श्याम जी के मेले में भगदड़
दर्शन के समय मची भगदड़
हादसे में 3 महिलाओं की मौत, कई घायल