Train Accident: राजस्थान के अलवर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीती रात एक ट्रेन हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार अलवर में कला कॉलेज के पास मथुरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे ट्रैक से उतर गए. यह घटना शनिवार रात करीब 2.15 बजे की बताई जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी अलवर गोदाम आई थी, जिसके खाली करने के बाद अलवर जंक्शन ले जाया जा रहा था. तभी अचानक यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024: बजट पेश करने से पहले क्यों बांटा जाता हैं हलवा? आसान भाषा में समझिए इसका मतलब
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate in Pakistan: पाकिस्तान में किस भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल? रेट सुनकर रह जाएंगे हैरान
जयपुर रेलवे मंडल के एडीआरएम मनीष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अलवर माल गोदाम से खाली मालगाड़ी को अलवर जंक्शन ले जाया जा रहा था. जैसे ही मालगाड़ी कला कॉलेज के फ्लाइवर के पास अलवर मथुरा रेल मार्ग पर पहुंची तो तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर अलवर जंक्शन से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. इस हादसे में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से पूरी तरह से उतर गए थे. रेलवे अधिकारियों ने क्रेन की मदद से मालगाड़ी के दोनों डिब्बों को दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग से अलग किया गया.
Train Accident: अलवर-मथुरा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी हुई डिरेल, आवाजाही बाधित यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau