Udaipur Murder Case: उदयपुर में खौफनाक घटना (Udaipur Murder Case) के शिकार हुये टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) को मिली जान की धमकियों पर पुलिस के ढुलमुल रवैये को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एचएस घुमारिया ने बड़ा खुलासा किया है. उदयपुर में हत्या की घटना पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि 10 जून को कन्हैयालाल के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज़ हुई थी जिसमें कहा गया था कि पैगंबर मुहम्मद पर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी उसे इन्होंने आगे प्रचारित किया है. जब कन्हैया बेल पर बाहर आया उसके कुछ दिन बाद इन्होंने अपनी जान पर ख़तरा बताते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने पुलिस से संरक्षण मांगा. हवा सिंह घुमरिया तत्काल एक्शन लेते हुए SHO ने कन्हैयालाल और जो उन्हें धमकी दे रहे थे दोनों पक्ष से बात चीत कर हस्ताक्षर करवाया कि हम दोनों के बीच जो भी मन मुटाव था वो दूर हो गया है और एक लिखित रिपोर्ट भी दी गई जिसके बाद पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की.
On June 15, matter was resolved b/w both parties (Kanhaiya Lal &concerned people from Muslim community)threatening him.They reached a compromise in writing that misunderstanding has been cleared.We'll now probe concerned people on why the matter escalated: HS Ghumariya, ADG (L&O) pic.twitter.com/KgXyp4usfs
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2022
राजस्थान के उदयपुर से सुबह के दृश्य जहां कन्हैया लाल की हत्या के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए, राज्य भर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है और अगले एक महीने के लिए सभी ज़िलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। SP अजमेर विकास शर्मा ने बताया कि पूरे राजस्थान में धारा 144 लगाई गई है। हर जगह पुलिस तैनात है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर प्रयास कर रही है। पुलिस की अपील है कि सभी शांति व्यवस्था बनाए रखे और पुलिस का सहयोग करें। 4 से ज़्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. आरोपी को अजमेर में छुपना था ऐसी कोई सूचना नहीं मिली ना ही आरोपियों ने ये कबूला है.
On June 10, a case was filed against victim Kanhaiya Lal for propagating objectionable remarks made against (Prophet)Muhammad.He was arrested& was bailed out...On June 15 he complained of death threat,police took action & called the concerned party threatening him:ADG(L&O),Jaipur pic.twitter.com/pqmP6378ez
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2022
वहीं, राजस्थान की पूर्व CM और BJP नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि उदयपुर में एक निर्दोष युवक की निर्मम हत्या से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह और तुष्टिकरण के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राज्य सरकार की इसी नीति के कारण प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हुई है. इस घटना के पीछे जिन लोगों और संगठनों का हाथ है उन्हें बेनकाब कर तुरंत गिरफ़्तार किया जाए. वहीं, उदयपुर में हत्या की घटना पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, "एक के बाद एक वीभत्स घटनाओं से संकेत मिलता है कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए राज्य को 'जंगल राज' में बदल दिया है।"
Source : News Nation Bureau