Advertisment

राजस्थान के दौसा में बेकाबू डंपर ने राहगीरों को रौंदा, 4 की मौत, कई घायल

राजस्थान के दौसा में बेकाबू डंपर ने बाइक सवार और राहगीरों सहित 10 लोगों को रौंदा. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सभी घायलों को अस्तपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
accident in dausa

Dausa Rajasthan

Advertisment

राजस्थान के दौसा में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां पर बेलगाम डंपर 10 लोगों को रौंद देता है. इनमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो जाती है. वहीं छह की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. यह हादसा रविवार को दोपहर दौसा के लालसोट के क्षेत्र में हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस ने डंपर को जब्त कर​ लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है. उधर, इस घटना के विरोध में  स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन आरंभ कर दिया है. पुलिस के अनुसार, लालसोट कस्बे में सुबह आठ बजे से रात के  आठ बजे तक भारी वाहनों को लेकर नो एंट्री होती है. इसके बाद भी रोड़ी बजरी से भरा डंपर कस्बे में न केवल केवल घुसा, बल्कि सामने से गुजर रहे दो पहिया वाहन और पैदल चल रहे लोगों को रौंद डाला. 

अब तक 4 लोगों की मौत

इस घटना के बाद से चारों तरफ चीख पुकार सुनाई दी. लोगों ने बाद में डंपर की घेराबंदी कर दी. चालकों को बुरी तरह से पीटने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया. इसके बाद डंपर को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक, अब तक 4 मृतकों के शव को यहांं से निकाला जा चुका है. वहीं छह घायलों को गंभीर अवस्था में निकालकर अस्पताल लाया गया है. सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.

कागजों में एंट्री 

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना को लेकर पुलिस ने लापरवाही की बात कही है. कहा कि नो एंट्री की व्यवस्था  कागजों तक की सिमट गई है. पुलिस की मौजूदगी में ही अवैध तरह से रोड़ी बजरी से भरे ट्रक और डंपर पूरे दिन कस्बे में घूम रहे है. इसके बाद भी इन्हें रोका नहीं जाता. कई बार यहां हादसे हो चुके हैं.

newsnation Accident rajasthan newsnationlive Newsnationlatestnews
Advertisment
Advertisment
Advertisment