यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की चर्चित बुलडोजर कार्रवाई की तर्ज पर ही राजस्थान की भजनलाल सरकार भी पूरी तरह एक्शन में है. मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम के पैसों से अवैध निर्माण करने वाले बदमाशों के घर बुलडोजर एक्शन हुए है. ऑनलाइन साइबर ठगों के खिलाफ डीग जिले की पुलिस ने मेवात में बड़ा एक्शन लिया. वन विभाग की जमीन पर साइबर ठगी की रकम से बनाए तीन मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर क्राइम के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत ये एक्शन लिया गया है. जिसमें तीन साइबर ठगों के मकानों पर बुलडोजर एक्शन हुआ और अब इन ठगों की गिरफ़्तारी के लिए सर्च जारी है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक मार्गदर्शक? यहां से मिली थी प्रेरणा
हिस्ट्रीशीटर के घर भी भजनलाल सरकार का बुलडोजर गरजा
उधर राजस्थान के अलवर में भी पुलिस टीम पर हमला कर भागने वाले हिस्ट्रीशीटर के घर भी भजनलाल सरकार का बुलडोजर गरजा है.बदमाश फिरोज खान के घर पर बुलडोजर चला है. फिरोज पर 22 जून को पुलिस पर हमला करने का आरोप है. इसके बाद उसके घर सहित 10 जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.इसी के साथ राजधानी जयपुर की न्यू सांगानेर रोड पर भी बड़े स्तर पर अवैध अतिक्रमण से लेकर भू कारोबारियों पर बुलडोजर एक्शन लिया है.
राजस्थान में जैसे ही भजनलाल सरकार बनी उसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव आ गए और सरकार बड़े स्तर पर सक्रिय नहीं दिखाई दी. लेकिन लोकसभा चुनाव होते ही अब राजस्थान के अलग अलग हिस्सों गरज रहा बुलडोजर एक्शन ये बता रहा है कि अपराध और अपराधियों पर भजनलाल सरकार की मंशा क्या रहने वाली है.
12 लोगों को चिन्हित करके नोटिस दिया गया था
साइबर ठगी करने वालों ने अवैध जमीन पर मकान बनाए थे. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आलीशान मकानों को तोड़ा गया है. यह मकान वन विभाग की जमीन में बने थे. इन्हें नोटिस देकर खाली करने के निर्देश दिए गए थे. मगर जब सात दिनों तक कोई जवाब नहीं आया तो बुल्डोजर से कार्रवाई करते हुए मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. यह मकान अवैध जमीन पर बने हुए थे. तीनों मकानों को जमींदोज कर दिया गया. इसके लिए 12 लोगों को चिन्हित करके नोटिस दिया गया था. इनमें से अभी 3 लोगे के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
Source : News Nation Bureau