राजस्थान परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सदन में हंगामा, बीजेपी ने किया वॉकआउट

भाजपा राज में परिवहन विभाग के खिलाफ एसीबी ने 13 दिसंबर 2013 से 16 दिसंबर 2018 तक 30 मामले दर्ज किए हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
राजस्थान परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सदन में हंगामा, बीजेपी ने किया वॉकआउट

राजस्थान विधानसभा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

राजस्थान परिवहन विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. इसको लेकर मंत्री शांति धारीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में एसीबी (Anti Corruption Bureau) की कार्रवाई में व्यापक भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. 8 अफसरों और 7 निजी व्यक्तियों को पकड़ा गया है. परिवहन विभाग पर एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. भाजपा राज में परिवहन विभाग के खिलाफ एसीबी ने 13 दिसंबर 2013 से 16 दिसंबर 2018 तक 30 मामले दर्ज किए हैं. इनमें ट्रेप के 15 पद के दुरुपयोग के 15 मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का दावा 2022 में समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव, जीतेगी 351 सीटें 

17 दिसंबर 2018 से अब तक परिवहन विभाग के खिलाफ 6 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें ट्रेप के 3 मामले, पद के दुरुपयोग के 2 मामले, 16 फरवरी 2020 को परिवहन अफसरों द्वारा अवैध वसूली की सचूना के मामले में कार्रवाई जारी है. सदन में जवाब देते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि परिवहन विभाग में अफसरों और दलालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसीबी को अवैध वसूली की सूचना मिल थी. एसीबी ने छह टीमों का गठन किया था. कार्रवाई के दौरान 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- जामिया लाइब्रेरी में मचे 'कोहराम' का सच आया सामने, Video देख हैरान रह जाएंगे आप

दलाल मनीष शर्मा से अन्य अफसरों को देने के लिए रखे 1.20 लाख रुपये भी जब्त किए गए. एसीबी ने 13 व्यक्तियों के फोन सर्विलांस पर रखे गए थे. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने पूछा कि पकड़ा गया जसवंत कौन है? इसके किससे संबंध हैं, क्या चार माह पहले भी पैसा बनीपार्क में पकड़ा गया था? 1 करोड़ 20 लाख रुपये एसीबी पकड़े तो यह बड़ा मामला है. 1.20 करोड़ रुपये किसको जा रहे थे. निजी बसों से वसूली का बड़ा रैकेट है. परिवहन विभाग के अवैध नाकों से वसूली होती है. इसके बाद बीजेपी ने संसद से वॉकआउट किया. मंत्री शांति धारीवाल के जवाब पर हंगामा हो गया.

BJP corruption assembly Rajasthan Transport Department
Advertisment
Advertisment
Advertisment