राजस्थान में बीकानेर में एक दलित दूल्हे और अन्य लोगों की कथित तौर पर इसलिए पिटाई कर दी गई, क्योंकि वो बारात निकालने के लिए घोड़ी पर चढ़ा था. घटना गुरुवार रात की है. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. पुलिस के मुताबिक राजपूत समुदाय कह रहा था कि हमारे गांव में घोड़े पर बैठे ऐसी कोई परंपरा नहीं है. हालांकि मामला सुलझा लिया गया है. लेकिन मौके पर पुलिस टीम तैनात की गई है, ताकि हालात बिगड़े नहीं.
इसे भी पढ़ें:शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-मोदी लहर बदल गया मोदी कहर में, बिहार की जनता दिखाएगी औकात
नापासर थाना प्रभारी सुमन परिहार ने कहा कि राजपूत समुदाय के लोगों से भिड़ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह सुनिश्चित किया कि शादी मेघवाल समुदाय की परंपराओं के साथ संपन्न हुई है. इसके साथ ही शांति बनाए रखने के लिए फिलहाल एक टीम मौके पर तैनात किया गया है.
Source : News Nation Bureau