Rajasthan Rain Forecast: मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 7 अगस्त से 9 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. डीप डिप्रेशन के प्रभाव से आज अजमेर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, भरतपुर, जयपुर और टोंक में भारी बरसात की संभावना है।.
साफ मौसम के क्षेत्र
आपको बता दें कि दूसरी ओर जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, बांसवाड़ा, चूरू, हनुमानगढ़, बारां, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, बूंदी, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में मौसम के साफ रहने का अनुमान है.
#WATCH | Rajasthan: Pushkar Lake overflows following heavy rainfall in Ajmer, leading to waterlogging at various locations in the city. pic.twitter.com/5cR98wmdd8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 6, 2024
यह भी पढ़ें : लोहावट विधानसभा क्षेत्र में मानसून का कहर जारी, बाढ़ जैसे हालात
8 अगस्त को अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 8 अगस्त को भी कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में भारी बरसात के आसार हैं.
पुष्कर झील का उफान
वहीं अजमेर में भारी बारिश के कारण पुष्कर झील उफान पर है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में दर्ज की गई है, जहां 260 मिमी बारिश हुई है. वहीं, जोधपुर में 246 मिमी और पाली में 257 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
बाढ़ की स्थिति
आपको बता दें कि पाली जिले में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. विकास नगर इलाके में अति भारी बारिश हुई, जिससे घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही थी. विकास नगर का यह एरिया पाली के पिछड़े इलाकों में आता है और भारी बारिश के कारण आने-जाने के रास्ते बंद हो गए हैं. लोगों ने सरकारी अधिकारियों से निवेदन किया है कि उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाए.
सावधानियां और तैयारी
इसके साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति में सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी रखें. स्थानीय प्रशासन भी बचाव कार्यों के लिए तत्पर है और आम जनता से सहयोग की अपील की गई है.