Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में हो रही अति भारी बारिश ने पूरे प्रदेश को हाहाकार में डाल दिया है. जोधपुर और केकड़ी जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लगातार हो रही बारिश ने रेगिस्तान को जलमग्न कर दिया है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और रेलवे ट्रैक एवं सड़कों में धंसाव हो गया है. जोधपुर के बोरनाड़ा इलाके में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कुड़ी थाना इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई.
रेस्क्यू ऑपरेशन और स्कूलों की छुट्टियां
आपको बता दें कि प्रशासन ने जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटे हैं. टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
केकड़ी में बारिश का 20 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
वहीं अजमेर के निकट स्थित केकड़ी में 12 घंटों में सात इंच से ज्यादा बारिश हुई, जिससे 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया. निचले इलाकों में 4 से 5 फीट पानी भर गया है. एसडीआरएफ के जवान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : MP के इन 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी ये अहम चेतावनी
कोटा और मध्यप्रदेश का संपर्क टूटा
इसके साथ ही आपको बता दें कि कोटा ग्रामीण के अयाना इलाके में मूसलधार बारिश से जलभराव हो गया है. लुहावद में पुलिया पर 10 फीट से अधिक पानी बहने के कारण एक दर्जन गांवों का संपर्क कट गया है. पार्वती नदी के उफान से राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच संपर्क टूट गया है. चंबल और कालीसिंध नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है.
जैसलमेर और अजमेर में भी बिगड़े हालात
जैसलमेर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. अजमेर के अरांई इलाके में भी भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है. जयपुर में रिमझिम बारिश से सड़कों पर जलभराव और जाम की स्थिति बन गई है.
प्रशासन की चुनौती और जनता की सुरक्षा
साथ ही आपको बता दें कि भारी बारिश और बाढ़ के चलते प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और जनजीवन सामान्य करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रशासन और राहत टीमों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.