राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने से राज्य में सर्दी ने फिर से जोर पकड़ लिया. राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में रात का तापमान लगातार दूसरे दिन एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब 800 रुपये में होगा कोविड-19 RT-PCR टेस्ट, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को चूरू में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सीकर में 5 डिग्री, भीलवाडा में 6.8 डिग्री, पिलानी में 6.9 डिग्री, डबोक में 8.1 डिग्री, वनस्थली में 8.5 डिग्री, जैसलमेर में 8.9 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन दिल्ली में, समर्थन में आए कनाडा के राजनेता
उन्होंने बताया कि अजमेर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.5 डिग्री, जयपुर में 11.3 डिग्री, जोधपुर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी स्थानों पर मौसम शुष्क रहने और सर्दी जारी रहने की संभावना जताई है.
Source : Bhasha