पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले एक युवक अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. दरअसल, नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को पिछले 10 दिनों से जान से मारने के धमकियां मिल रही थी. युवक ने पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच मंगलवार की दोपहर जब युवक अपनी दुकान में था, तभी दो युवक कपड़े के नाप के बहाने उसकी दुकान में घुसे और तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. बताया जाता है कि आरोपी ने कम से कम 10 वार किए, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
पिछले 10 दिन से मिल रही थी धमकियां
मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक ने करीब 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट किया था. इसके बाद से उसे धमकी मिल रही थी. उसने यह जानकारी पुलिस को भी दी थी. मगर पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. आज दो बाइक सवार दो बदमाश कपड़े का नाप देने के बहाने दुकान में आए. फिर अचानक तलवार से सिर और गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक ने उसके गले पर धारदार हथियार से वार करता दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे ने खुला पत्र लिखकर शिंदे गुट से की ये भावुक अपील
शव लेकर धरने पर बैठे परिजन
घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है. धान मंडी इलाके में भूत महल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम की अपनी दुकान में था. इसी दौरान बाइक सवार 2 बदमाश आए. इन लोगों ने अचानक युवक पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. एक के बाद एक आधा दर्जन वार करने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. मर्डर के बाद मौके पर काफी खून फैल गया. इस बीच परिजनों ने मृतक कन्हैयालाल के पोस्ट के बाद मिल रही धमकियों की शिकायत के बावजूद पुलिस के कार्रवाई न करने पर हत्या होने पर हंगामा किया. खबर लिखे जाने तक परिजन शव को दुकान के बाहर रख कर प्रदर्शन कर रहे थे. परिजनों ने सरकार से 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है.
उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।
धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।
हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022
सीएम गहलोत ने की शांति की अपील
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि मैं उदयपुर में जघन्य हत्या की निंदा करता हूं. अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस मामले की तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, जो इस तरह के जघन्य अपराध में शामिल हैं.
राहुल गांधी बोले धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती
उदयपुर की घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से शांति की अपील की है. राहुल गांधी ने लिखा है कि उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख्त सजा मिले. हम सभी को साथ मिलकर नफरत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.
Source : lalsingh fauzdar