/newsnation/media/media_files/2024/12/22/Oc01tvgsT7RFl1talsaQ.jpg)
संभल में प्राचीन बाबली खुदाई Photograph: (X/ANI)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश का संभल इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वजह, कई प्राचीन मंदिरों का मिला है. ये मंदिर कई सालों से बंद पड़े हुए थे. अब यहां के चंदौसी क्षेत्र में स्थित सदियों पुरानी बाबली पर खुदाई का काम चल रहा है, जिसमें कई प्राचीन चीजें निकल रही हैं, जिन्होंने देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. मौजूदा स्थिति को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि संभल की धरती कई प्राचीन राज उगल रही है. आइए जानते हैं कि संभल में बाबली की खुदाई में क्या क्या मिला.
#WATCH | Uttar Pradesh | Excavation work being carried out at an age-old Babri located in the Chandausi area of Sambha pic.twitter.com/0gaSTPjelp
— ANI (@ANI) December 22, 2024
खुदाई पर संभल डीएम का बयान
संभल के डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि, ‘यह मामला कल जनसुनवाई के दौरान हमारे संज्ञान में लाया गया था. नगर पालिका की टीम ऊपरी मिट्टी हटा रही है. वर्तमान में केवल 210 वर्ग मीटर बाहर है और बाकी पर कब्जा है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.’ बाबली की खुदाई में बड़ी संख्या में मजदूर लगे हुए हैं, जिस रफ्तार से खुदाई का काम जारी है उससे तो यही लग रहा है कि जल्द ही बाबली के रहस्य से पूरी तरह से पर्दा उठ जाएगा.
#WATCH | Uttar Pradesh: Sambhal DM Dr Rajender Pensiya says, "... This matter was brought to our notice yesterday during the public hearing. The Nagar Palika team is removing the topsoil. At present only 210 square meters are outside and the rest is occupied. Action will be taken… https://t.co/e0SPGE3eKLpic.twitter.com/KFxYUheHZ3
— ANI (@ANI) December 22, 2024
खुदाई में अभी तक क्या-क्या मिला?
संभल में बाबली की खुदाई के दौरान प्राचानी इमारत का ढांचा मिला. उसमें मंदिर के अवशेष, प्राचीन सुरंग और तहखाना मिला. संभल की खुदाई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. ऐतिहासिक सबूत मिल रहे हैं. इतना ही नहीं जेसीबी की खुदाई के दौरान तहखाना, इमारत के अवशेष और प्राचीन गेट भी मिले हैं. ऐसा कहा जा रहा कि ये खुदाई संभल में 5 तीर्थ और 19 कूपों की खोज की प्रक्रिया के तहत की जा रहा है.