Advertisment

‘इंपोर्टेड माल’ कहे जाने से गुस्से में शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Maharashtra News: शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी ने शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि सावंत ने शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल कहा था.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Shaina NC

‘इंपोर्टेड माल’ कहे जाने से गुस्से में शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Advertisment

Maharashtra News: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले सियासत में घमासान मचा हुआ है. शिव सेना (उद्धव गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना नेता शाइना एनसी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. आरोप है कि अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को ‘इंपोर्टेड माल’ कहा था. शाइना एनसी ने विवादित टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. 

ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty News: अमित शाह की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती के विवादित बोल, ‘हम उन्हें काटकर दफना देंगे’

अरविंद सावंत ने क्या कहा था?

शिव सेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी को विधानसभा चुनाव के लिए महायुति की ओर से मुंबादेवी सीट से टिकट दिया गया. इस पर अरविंद सावंत ने कहा कि, 'उनकी हालत देखिए, वो जिंदगीभर BJP में रहीं. टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से, यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.'

ये भी पढ़ें: C-295 Aircraft Facility: कितना पावरफुल है C-295 एयरक्राफ्ट, फैक्ट्री का PM मोदी ने किया उद्धाटन, चीन-PAK सन्न!

बयान पर सावंत की सफाई 

हालांकि, बाद अरविंद सावंत ने अपने बयान पर सफाई भी दी है. उन्होंने अपनी टिप्पणी पर कहा कि, '...मैंने उनका नाम नहीं लिया है. मैंने सिर्फ इतना कहा कि जो बाहरी है, वह यहां काम नहीं करेगा. मैं 55 साल से राजनीति में हूं. मैंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. शाइना एनसी मेरी दोस्त हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं.'

ये भी पढ़ें: क्या है मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम, जिसे भारतीय सेना ने LoC पर किया तैनात, Pakistan को ऐसे करेगा बेनकाब

शाइना एनसी ने जताई नाराजगी

शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, 'अब आप 'बेहाल' होंगे, क्योंकि आपने महिला को 'माल' कहा. आप एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते. आप एक सक्षम महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो राजनीति में है. अब आप 'बेहाल' होंगे क्योंकि आपने महिला को 'माल' कहा. मैं कार्रवाई करूं या नहीं, लेकिन जनता उन्हें 'बेहाल' कर देगी'.

ये भी पढ़ें: 10 नवंबर को रिटायर हो रहे CJI डीवाई चंद्रचूड़, जाते-जाते सुनाएंगे ये 5 बड़े फैसले, लोगों की टिकी निगाहें

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Shiv Sena arvind sawant mp arvind sawant Shiv Sena MP Arvind Sawant Shivsena MP Arvind Sawant Shaina NC
Advertisment
Advertisment