कर्नाटक में कल से 14 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लागू, युवाओं को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस पूरे राज्य में आक्रामक रूप से फैल रहा है. यह महाराष्ट्र और दिल्ली से भी बदतर है. उन्होंने कहा कि मंगलवार से पूरे प्रदेश में 14 दिनों के लिए सख्त नियमों को लागू किया जा रहा है.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
bs yediyurappa

bs yediyurappa( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कर्नाटक में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर इन दिनों बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है. राज्य के अंदर बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या की वजह से ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ती जा रही है और धीरे-धीरे ऑक्सीजन (Oxygen) का संकट गहरा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के अंदर कोरोना की पहली लहर में ऑक्सीजन की मांग 41.5 प्रतिशत थी, जो दूसरी लहर में 54.5 फीसदी को भी पार कर गई है. आलम ये है कि अब हर रोज 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं जिसके कारण राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 13 लाख से ऊपर निकल चुकी है.

ये भी पढ़ें- नीम रोकेगी कोरोना वायरस संक्रमण, सफल रहा क्लीनिकल ट्रायल

राज्य में कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच रहे हैं. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज (सोमवार को) सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल के साथ एक बैठक की. बैठक में राज्य में 14 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडियो को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस पूरे राज्य में आक्रामक रूप से फैल रहा है. यह महाराष्ट्र और दिल्ली से भी बदतर है. उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए कल यानी मंगलवार से पूरे प्रदेश में 14 दिनों के लिए सख्त नियमों को लागू किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कल से आवश्यक किराने का सामान केवल सुबह 6 से 10 बजे के बीच खरीदने की अनुमति होगी. हालांकि आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा जाएगा, और वे पहले की भांति ही जारी रहेंगी. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी को इसे सख्ती से लागू कराने का आदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि अगले 14 दिनों तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ये ठीक वैसा ही होगा जैसा आपने अभी वीकेंड पर देखा है. उन्होंने कहा कि इसे सख्ती के साथ लागू कराने की जिम्मेदारी जिले के डीसी की होगी.

ये भी पढ़ें- हिसार में 5 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन की कमी से गई जान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक मई से 18 साल से ऊपर के युवाओं को भी वैक्सीन देने का काम शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान युवाओं को भी मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकार अस्पतालों में निःशुल्क टीकाकरण करेंगे. वहीं राज्य में 45 साल से ऊपर के लोगों का भी मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है. ये केंद्र सरकार की ओर से हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • राज्य में कल से 14 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लागू
  • सीएम ने युवाओं को मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की
corona-virus corona-update कोरोना Karnataka Government कोरोना वैक्सीन कर्नाटक सरकार कर्नाटक Karnataka CM बीएस येदियुरप्पा B. S. Yediyurappa corona curfew corona in karnataka कोरोना कर्फ्यू मुफ्त वैक्सीन
Advertisment
Advertisment
Advertisment