Advertisment

कोरोना के डर से प्रेग्नेंट महिला को 3 अस्पतालों ने लौटाया, गर्भ में ही जुड़वा बच्चों की मौत

केरल (Kerala) के मल्लपुरम में हुई इस घटना पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को मामले की रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Baby

कोरोना के डर से गर्भवती को 3 अस्पतालों ने लौटाया( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

केरल के अस्पतालों की लापरवाही के कारण गर्भवती महिला के गर्भ में ही जुड़वा बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि कोरोना वायरस का शक होने के कारण एक के बाद एक कर तीन अस्पतालों ने महिला को भर्ती करने से इनकार कर दिया. महिला की तबियत बिगड़ गई. मेडिकल सुविधाएं (Medical Facility) समय पर नहीं मिलने के कारण महिला के गर्भ में ही जुड़वा बच्चों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः कंगना केस में BMC को HC की फटकार, पूछा- बाकी निर्माण क्यों नहीं तोड़े?

मामला केरल के मल्लपुरम का है. महिला के पति ने तीन अस्पतालों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. पति एनसी शेरिफ के मुताबिक 20 वर्षीय शहाला के लेबर पेन शुरू होने के बाद वह उन्हें शनिवार सुबह 4:30 बजे मंजरी मेडिकल कॉलेज लेकर गए. लेकिन, वहां अस्पताल प्रशासन ने बेड नहीं होने की बात कहते हुए भर्ती करने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद दो अन्य अस्पतालों ने भी केस नहीं लिया. इसके बाद मंजरी मेडिकल कॉलेज में ही शाम 6:30 बजे शहाला को भर्ती किया गया. रविवार शाम को सी-सेक्शन से डिलीवरी कराई गई. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गर्भ में ही जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव बिहार: NDA में सीटें तय, 104 पर JDU तो 100 पर लड़ेगी BJP

एनसी शेरिफ ने आरो लगाते हुए कहा कि जब वह पत्नी को लेकर मंजरी मेडिकल कॉलेज गए तो उनसे कहा गया कि यह कोविड अस्पताल है और बेड खाली नहीं है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पत्नी को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. मेरी पत्नी लेबर पेन में तड़प रही थी. उसे लेकर मैं एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे अस्पताल दौड़ता रहा. शेरिफ ने बताया कि उसकी पत्नी को कोरोना हुआ था लेकिन 15 सितंबर को उसकी रिपोर्ट निरेटिव आई थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसकी तबियत छोड़ी खराब थी. 18 सितंबर को शहाला के पेट में दर्द हुआ था. प्राइवेट अस्पताल ने डिलीवरी से पहले दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने को कहा था. इस घटना पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को इस मामले की जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus कोरोनावायरस मौत जुड़वा बच्चे
Advertisment
Advertisment