मेट्रो स्टेशन पर 5G नेटवर्क का ट्रायल, 4G नेटवर्क से 50 गुना तेज मिली स्पीड

5G network trial : बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी नम्मा मेट्रो के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर 5 जुलाई को शुरू किया गया 5G नेटवर्क ट्रायल 17 दिनों के बाद 21 जुलाई को पूरा हो गया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
5g

मेट्रो स्टेशन पर 5G नेटवर्क का ट्रायल( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

5G network trial : बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bangalore Metro Rail Corporation Limited) यानी नम्मा मेट्रो के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर 5 जुलाई को शुरू किया गया 5G नेटवर्क ट्रायल 17 दिनों के बाद 21 जुलाई को पूरा हो गया है. इस ट्रायल के नतीजे नम्मा मेट्रो प्रबंधन ने जारी किए हैं, जिसके मुताबिक प्रिमलाइनरी बैंडविथ में 1.45 जीबीपीएस डाउनलोड और 65 एमबीपीएस अपलोड स्पीड मिली है, जो 4G नेटवर्क से 50 गुना तेज है.

दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने बेंगलुरु के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन को 5G नेटवर्क ट्रायल के पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना था. इस ट्रायल के लिए आउटडोर स्मॉल सेल्स (ओएसडीसी) और डिस्ट्रिब्यूटेड एंटेना सिस्टम (डीएस) को नम्मा मेट्रो को एमजी रोड स्टेशन पर लगाया गया था. आउटडोर स्मॉल सेल्स ने स्टेशन के 200 मीटर रेडियस तक सिग्नल रेडिएट किया यानी 200 मीटर तक 5G नेटवर्क का सिग्नल मिल रहा था.

नम्मा मेट्रो देश की पहली मेट्रो रेल नेटवर्क है, जहां पर 5G नेटवर्क के लिए ट्रायल किया गया है. इस ट्रायल के लिए OSDC और डीएस को रिलायंस जियो ने एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर लगाया था. आपको बता दें कि नम्मा मेट्रो की शुरुआत 20 अक्टूबर 2011 को बेंगलुरु के इसी एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से हुई थी.

Source : Yasir Mushtaq

bangalore 5G Network 5G network trial metro station 5G network trial in Bangalore 4G network
Advertisment
Advertisment
Advertisment