आंध्रप्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश से 67,864 हेक्टेयर से ज्यादा की फसल बर्बाद हो गई है. आठ जिलों को इस बाबत हानि हुई है. विशाखपत्तनम में 5,435 हेक्टेयर, ईस्ट गोदावरी में 29,362 हेक्टेयर, वेस्ट गोदावरी में 15,926, कृष्णा में 12,466, गुंटूर में 381, वाईएसआर कडापा में 2,053, कुरनूल में 249 और श्रीकाकुलम में 1992 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हुई है.
क्षतिग्रस्त फसलों में धान, गन्ना, मक्का, रागी, कॉटन , तंबाकू आदि शामिल हैं. 6,229 हेक्टेयर में फैसले बागवानी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसमें सब्जियां, केला, पपीत, हल्दी, गन्ना आदि शामिल हैं. अधिकतर जगहों पर खेतों में पानी भर गया है और फसलों की बढ़ने की संभावना काफी कम है. वहीं बारिश से संबंधित घटनाओं में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों को अनुमान है कि राज्य में करीब 900 किलोमीटर की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
Source : IANS