ओडिशा (Odisha) के तालचेर (Thalcher) में भूस्खलन (Land sliding) के बाद 4 मजदूरों के कोयला खादान में फंसे होने की खबरें सामने आ रही है. हादसे में लगभग 9 मजदूर घायल भी हो गए हैं. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हादसा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के कोयला खादान में हुआ है. जब ये हादसा हुआ तो कुल 13 मजदूर लैंडस्लाइडिंग में फंस गए थे लेकिन 9 मजदूरों को बचा कर उन्हें तालचेर में कंपनी के हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
एमसीएल ने अपने बयान में कहा कि हादसा मंगलवार रात 11 से 11.30 बजे के बीच में हुआ। 13 मजदूर कई मशीनों के साथ अंदर काम कर रहे थे, तभी खदान का एक हिस्सा जाल टूटने की वजह से ढ़ह गया. मौके पर पहुची बचाव दल या रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नौ मजदूरों को बाहर निकाल लिया.
यह भी पढ़ेंं: जानें कितना खतरनाक साबित हो सकता है 5G, परीक्षण के दौरान कई पक्षियों ने गवाई जान
उन्होंने कहा कि बचाव अभियान की देखरेख के लिए एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी अंगुल जिले के तालचेर पहुंचे हैं. इस बीच, स्थानीय लोगों ने कहा कि खदान पर नियंत्रित विस्फोट के बाद भूस्खलन के कारण दुर्घटना हुई. हालात पर प्रशासन ने भी अपनी नजर बना ली है और तत्काल कुछ सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर दिया गया है. हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
HIGHLIGHTS
- ओडिशा के तालचेर स्थित कोयले की खादान में हुई Land Sliding.
- 13 मजदूरों के घायल होने की खबर, 9 को भेजा गया अस्पताल.
- घटना के बाद तुरंत एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.
Source : News Nation Bureau