केरल में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. मकान जब्त करने के लिए नोटिस आई तो मां-बेटी ने ऐसा कदम उठाया कि जानकर लोगों को दिल दहल जाएगा. मकान न बचा पाने पर दोनों ने आत्मदाह का प्रयास किया है. हालांकि, इसमें बेटी की पहले की मौत चुकी थी, जबकि मां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
तिरुवनंतपुरम के एक गांव में 40 वर्षीय महिला अपनी 19 साल की बेटी के साथ रहती हैं. उन्होंने सन् 2003 में मकान के लिए होम लोन लिया था. दोनों ने इस होम लोन के लिए 5 लाख रुपये बैंक से उधार लिए थे और अब तक 8 लाख रुपये का भुगतान भी कर चुके हैं. बैंक ने अब भी 4,80,000 रुपये होम लोन चुकाने के लिए उन्हें मकान जब्त करने की नोटिस जारी की है.
इस पर मां और बेटी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. आग से गंभीर रूप से झुलसी बेटी की पहले ही मौत चुकी है. वहीं, मां को गंभीर हालात में त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया है.