विजयवाड़ा में हवाई अड्डे पर लैंड करते हुए पोल से टकराया एयर इंडिया का विमान

एअर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट गन्नवरम के विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक बिजली के पोल से टकरा गई. हवाई अड्डे के निदेशक जी मधुसूदन राव ने बताया कि उड़ान और चालक दल के सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Vijayawada International Airport in Gannavaram

विजयवाड़ा में लैंड करते हुए पोल से टकराया प्लेन( Photo Credit : @ANI)

Advertisment

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हवाई अड्डे से एक हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर एयर इंडिया की यह फ्लाइट हवाई अड्डे पर लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. मिल रही जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट गन्नवरम के विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक बिजली के पोल से टकरा गई. हवाई अड्डे के निदेशक जी मधुसूदन राव ने बताया कि उड़ान और चालक दल के सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें : जो वर्षों में नहीं हुआ, उसे योगी सरकार ने चार साल में किया: उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

Source : News Nation Bureau

Andhra Pradesh Air India Flight Andhra Pradesh News Air India latest news Air Crash In Andhra Pradesh Air India Express Crashes लैंड करते हुए पोल से टकराया प्लेन
Advertisment
Advertisment
Advertisment