Tirupati Balaji के प्रसाद पर उठे सवालों के बीच पूर्व CM रेड्डी करेंगे प्रायश्चित, उठाया यह बड़ा कदम

आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू के तिरुपति बालाजी प्रसाद की शुद्धता को लेकर रेड्डी सरकार पर लगाए आरोपों के बीच रेड्डी ने बड़ा कदम उठाया है. 28 सितंबर को रेड्डी बालाजी में प्रायश्चित करने पहुंचेंगे.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
jagan mohan reddy
Advertisment

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि रेड्डी की सरकार के दौरान तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और गलत साम्रागी का इस्तेमाल किया गया. इसे लेकर जमकर राजनीति हो रही है. केंद्र सरकार ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है और राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिए विशेष टीम का गठन भी किया है. तिरुपति के प्रसाद के बाद देशभर के मंदिरों के प्रसादों की जांच की जा रही है, जगह-जगह निरीक्षण किया जा रहा है. 

तिरुपति बालाजी में प्रायश्चित करने पहुंचेंगे रेड्डी

इन सबके बीच पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर को रेड्डी तिरुपति बालाजी मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना कर क्षमा याचना करेंगे. इसके लिए रेड्डी ने राज्यव्यापी मंदिर अनुष्ठान का ऐलान किया है. इसका एकमात्र उद्देश्य चंद्रबाबू नायडू के लगाए गए आरोपों पर प्रायश्चित करना है.

YSR कांग्रेस ने दी जानकारी

इसकी जानकारी खुद YSR कांग्रेस ने देते हुए बताया कि 27 सितंबर को जगन रेड्डी तिरुमाला पहुंचेंगे और रात में वहीं आराम करेंगे. जिसके बाद रेड्डी 28 सितंबर को तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे और पूजा अर्चना कर क्षमा याचना करेंगे. 

यह भी पढ़ें- ऊ मुसहर हैं क्या? बिहार में शुरू हुई मुसहर-गरेड़ी की लड़ाई, लालू यादव और मांझी आमने-सामने

प्रसाद की शुद्धता को लेकर CM नायडू ने किया था बड़ा दावा

आपको बता दें कि सीएम नायडू ने विधायक दल की बैठक में रेड्डी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि जगन रेड्डी की सरकार ने तिरुपति बालाजी मंदिर की पवित्रता के साथ-साथ लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. प्रसाद के सैंपल से जानवरों की चर्बी और सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद नायडू पार्टी के एक नेता ने कथित तौर पर लैब की एक रिपोर्ट भी पेश की थी, जिसमें इन आरोपों की पुष्टि हुई थी. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.  

Chandrababu Naidu animal fat used in the Prasad of Tirupati Balaji temple former CM Reddy will atone on Tirupati Balaji's Prasad
Advertisment
Advertisment
Advertisment