Advertisment

पब में चल रही पार्टी को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जबरन कराया बंद, दर्ज हुई FIR

कर्नाटक के मंगलुरु में कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम को एक पब में चल रही पार्टी को जबरन बंद करवा दिया था. बजरंग दल का आरोप था कि पब में चल रही पार्टी में कुछ लड़के लड़कियां नाबालिग है और पार्टी में शराब का सेवन भी किया जा रहा है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
angluru Pub Attack

पब में चल रही पार्टी को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जबरन कराया बंद( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कर्नाटक के मंगलुरु में कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम को एक पब में चल रही पार्टी को जबरन बंद करवा दिया था. बजरंग दल का आरोप था कि पब में चल रही पार्टी में कुछ लड़के लड़कियां नाबालिग है और पार्टी में शराब का सेवन भी किया जा रहा है. लिहाजा, इस पार्टी को तुरंत बंद किया जाए. इन कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर पब के स्टाफ ने पार्टी को बंद करा दिया और पार्टी कर रहे लड़के लड़कियों को वापस भेज दिया था. अब मंगलुरु पुलिस ने बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर यानी सीआरपीसी की धारा 107 और 110 के तहत मामला दर्ज किया है. 

मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर न तो पब के मालिक या स्टाफ ने कोई शिकायत दर्ज की है और न किसी अन्य शख्स ने. लिहाजा, मामले को देखते हुए पुलिस ने सीआरपीसी के तहत बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना अंजाम नहीं दी जाएगी. शशि कुमार के मुताबिक मामले की जांच के दौरान पता चला है कि जो 18 लड़के लड़कियां पब में पार्टी कर रहे थे, उन में 8 नाबालिग थे.  आगे की करवाई के लिए इसकी रिपोर्ट एक्साइज विभाग को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा के 4 सांसदों के बाद अब राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसदों को किया गया निलंबित

वहीं, इस घटना के बाद कई लोग बजरंग दल कार्यकर्ताओं के जबरन पार्टी बंद कराने का विरोध कर रहे हैं.,इनके मुताबिक अगर कई कोई गलत काम हो रहा है तो उसको रोकने के लिए पुलिस और कानून है. बजरंग दल या किसी और संगठन को ऐसा करने का कोई हक नहीं है. मंगलुरु से कांग्रेस विधायक यूटी कादिर ने इस मामले को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने प्रशासन को गुंडों के हवाले कर दिया है.

Source : Yasir Mushtaq

Bajrang Dal Bajrang Dal Activist bajrang dal activists Mangluru bajrang dal status 2022 karnataka bajrang dal
Advertisment
Advertisment