Banglore Murder Case: कैसे एक स्टिकर ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, रेलवे स्टेशन पर बिहार की महिला की मिली थी लाश

Banglore Murder Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने 2 साल बाद एक हत्या की गुत्थी को सुलझाया है. एक स्टीकर की मदद से इस पूरी वारदात का पर्दाफाश हो गया.

Banglore Murder Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने 2 साल बाद एक हत्या की गुत्थी को सुलझाया है. एक स्टीकर की मदद से इस पूरी वारदात का पर्दाफाश हो गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Banglore Murder Case

Banglore Murder Case Photograph: (social)

Banglore Murder Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुए ट्रिपल मर्डर केस में से एक की गुत्थी पुलिस ने 2 साल बाद सुलझाली है. घटना  दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच की है जहां रेलवे स्टेशनों पर तीन नीले प्लास्टिक ड्रमों में महिलाओं के शव बरामद हुए थे. इन मामलों में से एक मर्डर मिस्ट्री बेहद कम सबूत होने के बावजूद रेलवे पुलिस ने सुलझा ली, जबकि दो मामले अब भी अनसुलझे हैं.

ये है पूरा मामला

Advertisment

दरअसल, 6 दिसंबर, 2022 को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल पर एक ट्रेन के डिब्बे में एक पीली बोरी में बंद महिला का शव मिला था. इसके बाद 4 जनवरी, 2023 को यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर एक और नीले ड्रम में लगभग 20 वर्षीय महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. दोनों पीड़ितों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

तीसरी घटना 13 मार्च, 2023 को सामने आई जब सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल पर एक लावारिस नीला ड्रम मिला, जिसमें एक महिला का शव प्लास्टिक में लपेटकर रखा गया था. इस बार पुलिस को ड्रम पर लिखा एक नाम और पता मिला 'जमाल', जो जांच की दिशा मोड़ने वाला सुराग साबित हुआ.

बिहार की थी मृतका

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रेलवे एसपी सौम्यलता एसके का कहना है कि यह पता बेंगलुरु के कलसीपल्या इलाके का था. पुलिस ने घटना की जांच की और वहीं से कमल, तनवीर और शाकिब को हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि हत्या की शिकार महिला बिहार निवासी तमन्ना थी, जिसकी शादी इंतिकाब नामक युवक से हुई थी.

तमन्ना पहले अफरोज से शादीशुदा थी लेकिन अलग होने के बाद उसने अफरोज के रिश्तेदार इंतिकाब से संबंध बनाकर जून 2022 में उससे विवाह कर लिया. यह बात इंतिकाब के परिवार को नागवार गुजरी. 

यह भी पढ़ें: Seelampur Murder Case: कुणाल हत्याकांड में बदले की कहानी आई सामने, ‘लेडी डॉन’ जिकरा ने बताई मर्डर की वजह

ऐसे रची साजिश

12 मार्च को इंतिकाब के भाई नवाब ने दंपत्ति को बातचीत के बहाने अपने घर बुलाया. वहां तमन्ना और नवाब के बीच बहस हुई. आरोप है कि नवाब ने अपने साथियों के साथ मिलकर तमन्ना की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक के ड्रम में भरकर रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया.

पुलिस ने नवाब, जमाल, मसार, असब और सबुल को गिरफ्तार कर आरोप पत्र दाखिल किया है. सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं और मामला अब ट्रायल स्टेज में है.

यह भी पढ़ें: Karnataka Crime: कर्नाटक के यादगीर जिले में डबल मर्डर से फैली दहशत, बाइक सवार 2 लोगों की बेरहमी से हत्या

Karnataka crime News Karnataka crime state News in Hindi state news Banglore Karnataka News Karnataka News in hindi Banglore News
Advertisment