Advertisment

बेंगलुरु में भारी बारिश ने मचाई आफत, ढह गई निर्माणाधीन इमारत, मौके पर 3 की मौत

Bengaluru Building Collapses: बेंगलुरु में लगातार भारी बारिश सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच यहां निर्माणाधीन इमारत ढहने की खबर सामने आई है. इस हादसे में 3 की जान चली गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bengalauru building collapsed
Advertisment

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो रही जोरदार बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. इस बीच यहां एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसकी वजह से मलबे के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के इसमें फंसे होने के आसार जताए जा रहे हैं. यह घटना बेंगलुरु पूर्व के होरमावु अगरा इलाके में हुई है. फिलहाल, मजदूरों की तलाश के लिए आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं.

अग्निशमन और आपातकालीन विभाग की दो बचाव वैन को बचाव कार्य में लगी हुई हैं. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब शहर में भारी बारिश हो रही थी. रेस्क्यू टीम ने मलबे से तीन लोगों के शव को बरामद करने की पुष्टि की है. हालांकि, मलबे में फंसे अन्य मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

 

कई लोग मलबे में दबे

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "इमारत के अंदर 10 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है और अन्य एजेंसियों की मदद से समन्वित प्रयास में बचाव अभियान चलाया जा रहा है.' वहीं अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि, पूरी इमारत ढह गई जिसकी वजह से मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं.     

NDRF-SDRF का रेस्क्यू जारी

बता दें कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं. क्रेन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे कर्मचारी मलबे में दबे मजबूरों को ढूंढकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

डिप्टी सीएम शिवकुमार ने क्या कहा

इधर, कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने इस घटना को लेकर कहा कि सरकार आपदा को रोक नहीं सकती. लेकिन राहत-बचाव को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों की जान बचाने के लिए कई टीम तैनात की गई हैं. अपार्टमेंट और निचले इलाकों से पंपों के जरिए पानी को निकाला जा रहा है. राज्य और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बलों की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं.

Karnataka News Bengaluru News Karnataka Karnataka News Update Bengaluru Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment