Advertisment

बेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 21 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद

Bengaluru Crime: यहां अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. बताया जा रहा है कि इंडिया पोस्ट के जरिए इस रैकेट का संचालन  हो रहा था. पुलिस ने करीब 21 करोड़ की ड्रग्स से भरे 606 पार्सल बरामद किये हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bengaluru Crime
Advertisment

Bengaluru Crime: कर्नाटक में बेंगलुरु पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. बताया जा रहा है कि इंडिया पोस्ट के जरिए इस रैकेट का संचालन  हो रहा था. पुलिस ने करीब 21 करोड़ की ड्रग्स से भरे 606 पार्सल बरामद किये हैं.  

पुलिस ने मीडिया से बातचीत करते हुए शुक्रवार को बताया कि राज्य नशे के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. इसके तहत बेल्जियम, थाईलैंड, नीदरलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों से बेंगलुरु लाए गए लगभग 3,500 संदिग्ध पार्सल की डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की गई.

पार्सल से मिले ये नशीले पदार्थ

इन पार्सलों में से 606 पार्सल में प्रतिबंधित दवाएं होने की पुष्टि हुई है. इन पैकेट के अंदर से 28 किलोग्राम हाइड्रो गांजा, 2,569 ग्राम एलएसडी, 1.618 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 11,908 एक्स्टेसी गोलियां, 770 ग्राम हेरोइन, 102 ग्राम कोकीन और 1.217 किलोग्राम कैनबिस तेल जब्त किया गया.

अब तक कुल 12 मामले दर्ज

डाक सेवा से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस वर्ष मादक पदार्थों की तस्करी के 12 मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस का कहना है, 'सितंबर महीने में एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन और सीसीबी पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.' पुलिस ने बताया कि आरोपी डाक सेवा के जरिए विदेशों से ड्रग्स लाते थे और शहर में ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचते थे.

Karnataka News Bengaluru Bengaluru Crime Karnataka News in hindi Bengaluru crime news Karnataka crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment