ISKCON : राजनाथ सिंह बोले- भारत कभी किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर हमें कोई छेड़ता है तो....

बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर में गीता जयंती के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गीता दान यज्ञ महोत्सव का उद्घाटन किया. इस समारोह में उन्होंने इशारों-इशारों में ही दुश्मन देशों को चेतावनी दी.

author-image
Deepak Pandey
New Update
rajnath singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर में गीता जयंती के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गीता दान यज्ञ महोत्सव का उद्घाटन किया. इस समारोह में उन्होंने इशारों-इशारों में ही दुश्मन देशों को चेतावनी दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि गीता को ही मानते हुए भारत कभी किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर हमें कोई छेड़ता है तो भारत उन्हें छोड़ता नहीं है. आपको बता दें कि एक माह तक चलने वाले इस महोत्सव में देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवद् गीता की एक लाख कॉपियां बांटी जाएंगी.

यह भी पढ़ें : Pakistan: पाक आर्मी चीफ की गीदड़भभकी, LOC पर भारत के खिलाफ दिया ये बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गीता ही परमात्मा से दर्शन कराती है और हमें भगवद् गीता को सिर्फ मानना ही नहीं, बल्कि इसको जीना होगा. उन्होंने कहा कि हमेशा से भारत ने गीता में दिए गए संदेश को माना है. यही वजह है कि कभी भारत किसी को नहीं छेड़ता है लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नहीं है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ समेत कई देशों के डिप्लोमेट्स को गीता भेंट के तौर पर दी. 

यह भी पढ़ें : US Air Force में दुनिया का पहला 6th जेनरेशन बी-21 बॉम्बर शामिल, दुश्मन को नेस्तोनाबूत करने में सक्षम

गौरतलब है कि पांच हजार साल पहले आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता के श्लोक बताए थे और उसका मतलब समझाया था, इसलिए गीता जयंती के मौके पर इस्कॉन बेंगलुरु ने गीता दान यज्ञ महोत्सव की शुरुआत की है, ताकि विश्व के कोने-कोने तक अमन और शांति का संदेश पहुंच सके. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वोकलिस्ट श्री विद्याभूषण द्वारा बनाए गए एक मल्टीमीडिया वीडियो को भी रिलीज किया, जिसमें छह अलग-अलग भाषाओं में गीता पाठ रचा गया है.

rajnath-singh defence-minister-rajnath-singh Bengaluru violence ISKCON Defense Minister Chief Minister Basavaraj Bommai
Advertisment
Advertisment
Advertisment