बिहार में जीत के बाद भूपेंद्र यादव अब संभालेंगे ग्रेटर हैदराबाद निगम का चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बिहार के प्रभारी के तौर पर विधानसभा चुनाव में भाजपा को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव अब ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की कमान संभालेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है. भाजपा का ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है. इस बार नगर निगम की चुनाव में भाजपा तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी टीआरएस से सीधे मुकाबला करने की तैयारी में है. बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की गद्दी पर फ़िलहाल सत्ताधारी पार्टी टीआरएस का कब्ज़ा है. भाजपा पार्टी हाई कमान ने अपने अपने शीर्ष रणनीतिकारों में से एक भूपेंद्र यादव को इस चुनाव में प्रभारी नियुक्त किया है.

इस चुनाव में भूपेंद्र यादव को सहयोग के लिए कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं वैद्यकीय शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर, गुजरात के प्रदीप सिंह वाघेला और कर्नाटक के विधायक सतीश रेड्डी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस नियुक्ति पत्र को जारी किया है. बता दें कि तेलंगाना में हुए दुब्बाका विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्ताधारी टीआरएस को हराने से भाजपा उत्साहित है. पार्टी ने अब ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए कमर कस ली है.

Source : News Nation Bureau

BJP In Telangana Bhupendra Yadav Bihar Assembly Elections 2020 Greater Hyderabad Corporation election TRSS in Telangana
Advertisment
Advertisment
Advertisment