कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य निकलता दिख रहा है. कर्नाटक में काफी दिनों से चल रही कयासबाजी को उस समय और बल मिल गया, जब राज्य में कांग्रेस के 8 और जनता दल एस के 3 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. राज्य में सरकार को खतरे को देखते हुए कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए हैं. उधर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा का कहना है कि अगर बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला तो बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री होंगे.
विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार ने विधायकों के इस्तीफा देने की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने कहा है कि मंगलवार को कार्यालय पहुंचकर वे इस पर कोई फैसला करेंगे. सोमवार को कार्यालय में छुट्टी है, इसलिए वे मंगलवार को ऑफिस आएंगे.
Source : News Nation Bureau