कर्नाटक में हिजाब, बाइबिल और बुलडोजर विवाद के बाद अब भाषा विवाद ने जन्म ले लिया है. राज्य में भाषा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. पहले राष्ट्रीय भाषा हिंदी को लेकर कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और बॉलिवुड एक्टर अजय देवगन में बहस छिड़ी. अब इस मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी कूद पड़े हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राष्ट्र भाषा विवाद पर कहा, "मैंने इसे स्पष्ट रूप से कहा है, क्योंकि भाषाई आधार पर राज्यों का गठन किया गया था, क्षेत्रीय विचारों की प्रधानता होगी. कर्नाटक में कन्नड़ सर्वोच्च है, कोई अन्य भाषा नहीं."
"I have stated it clearly, as the States were formed on a linguistic basis, the regional considerations would have primacy. Kannada is supreme in Karnataka, not any other language," said Karnataka CM Basavaraj Bommai, on the national language row pic.twitter.com/SzVFjbOWWB
— ANI (@ANI) April 29, 2022
जबकि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि हिंदी कभी भी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं होगी. सिद्धारमैया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा न कभी थी और न कभी होगी. हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है. प्रत्येक भाषा का अपना समृद्ध इतिहास है, जिस पर लोगों को गर्व होना चाहिए. मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है.
They know only such language, BJP people known for it: Siddaramaiah on BJP leader SN Channabasappa's remark on him. pic.twitter.com/AFzUdulgEM
— ANI (@ANI) November 3, 2015
सीएम बी बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक में 2 लाख टन और अभी हाल ही में अतिरिक्त 1.14 लाख टन रागी की खरीद की गई. अभी और मांग है; उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री (पीयूष गोयल) के साथ उठाए गए मुद्दे और अन्य 2 लाख टन की मंजूरी पर चर्चा की जाएगी.
Karnataka | 2 lakh tonnes & recently an additional 1.14 lakh tonnes of Ragi were procured. There's still more demand; issue raised with Minister for Consumer Affairs, Food & Public Distribution (Piyush Goyal) & approval for another 2 lakh tonnes will be discussed: CM B Bommai pic.twitter.com/yMEOanUtiP
— ANI (@ANI) April 29, 2022
कर्नाटक के सीएम बी बोम्मई ने कैबिनेट विस्तार पर कहा कि, "मैं मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज दिल्ली जा रहा हूं ... मैंने पार्टी के शीर्ष अधिकारियों के साथ कैबिनेट विस्तार पर चर्चा नहीं की है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 3 मई को बेंगलुरु जाने की संभावना है और मैं तब कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करूंगा. ”
"I'm heading to Delhi today to attend the conference of CMs & High Court Chief Justices... I've not discussed cabinet expansion with the party's top brass. Union HM Amit Shah is likely to visit Bengaluru on May 3 & I'd discuss cabinet expansion then," said Karnataka CM B Bommai pic.twitter.com/Fydwo0q7Y6
— ANI (@ANI) April 29, 2022
Source : News Nation Bureau