कर्नाटक सरकार में पूर्वमंत्री रहे केएस ईश्वरप्पा ने एक बार फिर भगवा और तिरंगा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भगवा के प्रति सम्मान की शुरुआत न तो कल से हुई और न ही आज, हजारों साल से इसका सम्मान किया जाता रहा है. भगवा झंडा बलिदान की निशानी है... RSS का झंडा किसी दिन राष्ट्रीय ध्वज बन जाएगा, इसमें कोई शक नहीं. उन्होंने कहा कि, त्याग की भावना को सामने लाने के लिए आरएसएस भगवा ध्वज को सामने रखकर पूजा करता है... संविधान के अनुसार तिरंगा राष्ट्र ध्वज है और हम इसे जो सम्मान देते हैं वह देते हैं.
केएस ईश्वरप्पा की गिनती कर्नाटक में बीजेपी से बड़े नेताओं में होती है. ईश्वरप्पा अभी कुछ दिन पहले तक कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री थे. उन्हें एक ठेकेदार की आत्महत्या मामले में इस्तीफा देना पड़ा था. ईश्वरप्पा वही नेता हैं, जिन्होंने पिछले साल कर्नाटक के तब के सीएम बीएस येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने आलाकमान से येदियुरप्पा को हटाने की मांग भी की थी और कहा था कि अगर येदियुरप्पा मुख्यमंत्री रहे तो अगला चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा. इसके बाद ईश्वरप्पा के साथ बाकी और विधायक भी जुड़ गए और आखिरकार येदियुरप्पा को हटना पड़ा.