तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के 12 विधायक हैदराबाद में तेलंगाना विधानसभा स्पीकर पोचरम श्रीनिवास रेड्डी से मिले. बृहस्पतिवार को स्पीकर से मुलाकात कर कांग्रेस के सभी 12 विधायक ने विलय को लेकर प्रतिवेदन दिया. विधायक सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल होना चाहते हैं. बता दें कि कांग्रेस के 11 विधायकों ने मार्च में ही घोषणा कर दी थी कि वे टीआरएस में शामिल होंगे.
Hyderabad: 12 Congress MLAs met Telangana Assembly Speaker, Pocharam Srinivas Reddy and gave him a representation to merge the Congress Legislature Party with the ruling Telangana Rashtra Samithi. pic.twitter.com/oex4TZpZ8i
— ANI (@ANI) June 6, 2019
वहीं हैदराबाद में प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी समेत कांग्रेस नेता जो तेलंगाना विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. कांग्रेस के विधायक इससे पहले तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष से मिले थे, और उन्हें टीआरएस में विलय करने का प्रतिनिधित्व दिया था.
Hyderabad: Congress leaders including the party's state chief N Uttam Kumar Reddy who were protesting outside assembly have been taken in preventive custody.12 Congress MLAs had earlier met Telangana Assembly Speaker,and gave him a representation to merge with TRS pic.twitter.com/N1kNPWmLWz
— ANI (@ANI) June 6, 2019
उधर तेलंगाना सरकार में मंत्री तलासनी श्रीनिवास यादव ने कहा कि कांग्रेस के विधायक अपनी पार्टी में विश्वास नहीं कर रहे हैं. वे अपने पार्टी के लीडरशिप में भी विश्वस नहीं करते हैं. इसलिए ये सभी लोग विधानसभा स्पीकर से मिले और विलय के लिए प्रतिवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है प्रदेश में सत्तारूढ़ दल राज्य में अच्छा काम कर रही है. विकास और कल्याणकारी के लिए टीआरएस सरकार प्रतिबद्ध है.
Talasani Srinivas Yadav, Telangana Minister on 12 Congress MLAs who met speaker&gave him representation to merge with TRS: They (Congress MLAs) don't trust their party leadership so they are saying that this govt (TRS) is better as there is development & welfare in the state. pic.twitter.com/f9AJGPfFCw
— ANI (@ANI) June 6, 2019
तंदूर से कांग्रेस विधायक रोहित रेड्डी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे और टीआरएस के कार्यवाहक अध्यक्ष के टी रामा राव से मुलाकात की. उन्होंने सत्तारूढ गठबंधन के प्रति अपनी वफादारी का संकल्प लिया. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक जी वेंकट रमन रेड्डी का कहना है कि 12 विधायक ने राज्य के विकास के लिए सत्तारूढ़ दल के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. रेड्डी ने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को एक प्रतिवेदन देकर टीआरएस में विलय का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें- विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम 2020 ओलंपिक के बाद ले सकती हैं सन्यास
रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की हमारी एक विशेष बैठक हुई. इसके 12 सदस्यों ने मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व को समर्थन दिया और वे उनके साथ काम करना चाहते हैं. हमने अध्यक्ष को प्रतिवेदन दिया और उनसे टीआरएस के साथ हमारे विलय का अनुरोध किया. अधिकारियों ने बताया कि 12 विधायक कांग्रेस विधायक दल की संख्या का दो तिहाई है यानी उन पर दलबदल विरोधी कानून के प्रावधान लागू नहीं होंगे. यदि अध्यक्ष उनका अनुरोध स्वीकार कर लेते हैं, तो कांग्रेस विपक्षी दल का दर्जा खो सकती है क्योंकि उसकी संख्या केवल छह रह जाएगी.
Source : News Nation Bureau