Hyderabad Encounter on Social Media: हैदराबाद (Hyderabad) में जानवरों की डॉक्टर के साथ गैंग रेप (Hyderabad) और उसे जला कर फूंकने की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. इसी खबर के आने के बाद twitter पर #Encounter, #hyderabadpolice, #DishaCase और #JusticeForDisha ट्रैंड करने लगा है.
बता दें कि पुलिस देर रात चारों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर लेकर गई थी, जहां धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में पुलिस से हुई मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौत हो गई.
बताया यह भी जा रहा है कि एनएच 44 पर हुई मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी. इसी फेर में पुलिस को गोली चलानी पड़ी और आरोपी ढेर हो गए.
यह भी पढ़ें: Unnao Gang Rape Case: वेंटिलेटर पर पहुंची पीड़िता, हालत बेहद गंभीर
फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गुरुवार रात आरोपियों को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी. बताते हैं कि वहां एक आरोपी ने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की.
इस मुद्दे पर Alka Lamba ने ट्ववीट कर कहा कि उन्हें तो विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है-
सुबह उठते ही, आँख खुलते ही, पहली ख़बर चारो आरोपी मार गिराए गए, यकीन नहीं हुआ, सोचा फ़र्जी ख़बर चला दी गई है,
थोड़ी खोज बिन की तो पता चला नहीं यह सच है कि हैदराबाद की बेटी को सामुहिक बलात्कार के बाद जिंदा जलाने वाले दरिंदों को पुलिस ने मार गिराया हैं, न्याय हुआ.
आगे भी ऐसा होगा?— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) December 6, 2019
निर्भया की मां आशा देवी ने हैदराबाद कहा है कि वो सात साल तक न्याय के लिए दर-दर के लिए भटकती रही लेकिन फिर भी मेरी बेटी को गुनहगारों को अभी तक सजा नहीं मिली है. मैं सरकार और देश से अपील करती हूं कि मेरी बेटी के गुनहगारों को फांसी की सजा दे.
Asha Devi, Nirbhaya's mother: I have been running from pillar to post for the last 7 years. I appeal to the justice system of this country and the government, that Nirbhaya's culprits must be hanged to death, at the earliest. https://t.co/VoT5iv2caf pic.twitter.com/5ICgJUYaNz
— ANI (@ANI) December 6, 2019
यह भी पढ़ें: हैदराबाद गैंग रेप कांड के आरोपी मुठभेड़ में ढेर: महिलाओं ने पुलिस को बांधी राखी, लोगों ने बरसाए फूल
Hyderabad केस पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि वो इस एनकाउंटर पर बहुत खुश हूं. पुलिस ने बहुत बढ़िया काम किया है और उनका मानना है कि इन पुलिस वालों पर कोई एक्शन नहीं होना चाहिए.
Asha Devi, Nirbhaya's mother on all four accused in rape&murder of woman veterinarian in Telangana killed in encounter: I am extremely happy with this punishment.Police has done a great job & I demand that no action should be taken against the police personnel. pic.twitter.com/frL3sRqcD6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
हैदराबाद एनकाउंटर पर मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी बढ़ गया है. यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए. यूपी में जंगल राज है.
Mayawati: Crimes against women are on the rise in Uttar Pradesh, but the state government is sleeping.Police here and also in Delhi should take inspiration from Hyderabad Police,but unfortunately here criminals are treated like state guests, there is jungle raj in UP right now pic.twitter.com/KeN53KCV4A
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2019
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी हैदराबाद पुलिस को सैल्यूट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा-
Great work #hyderabadpolice ..we salute u 🙏
— Saina Nehwal (@NSaina) December 6, 2019
फिल्म अभिनेता ऋृषि कपूर ने भी हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर पर पुलिस की पीठ थपथपाई है.
Bravo Telangana Police. My congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी तेलंगाना पुलिस के एनकाउंटर पर पुलिस की पीठ थपथपाई है. पूरा बॉलीवुड हैदराबाद पुलिस की पीठ थपथपा रही है.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में तो हो गया 'इंसाफ', मगर इन बेटियों को बिहार पुलिस कब दिला पाएगी न्याय
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हैदराबाद एनकाउंटर पर कहा कि जब अपराधी भागने की कोशिश करता है तो पुलिस के पास कोई रास्ता नहीं बचता है. अंत में ऐसा कहा जा सकता है कि न्याय हुआ है.
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel on all four accused in rape&murder of woman veterinarian in Telangana killed in encounter: When a criminal tries to escape, police are left with no other option, it can be said that justice has been done. pic.twitter.com/5kw96wG34q
— ANI (@ANI) December 6, 2019
हैदराबाद में हुए एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए....देर आए बहुत देर आए.
#WATCH Samajwadi Party MP Jaya Bachchan on accused in the rape and murder of the woman veterinarian in Telangana killed in an encounter: Der aaye, durust aaye...der aaye, bohot der aaye.. pic.twitter.com/sWj43eNCud
— ANI (@ANI) December 6, 2019
हैदराबाद में हुए एनकाउंटर पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हमें महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना होगा. हालांकि ओवैसी ने Sanjay Ghosh के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपना स्टैंड क्लियर किया है. संजय घोष ने लिखा है कि When a nation cheers an encounter, time to mourn the demise of his constitution as well.
Today we mourn Babasaheb Ambekdar’s demise. When a nation cheers an encounter, time to mourn the demise of his Constitution as well! pic.twitter.com/H5KsZxfZ3x
— sanjoy ghose (@advsanjoy) December 6, 2019
यह भी पढ़ें: VIDEO: हैदराबाद एनकाउंटर पर जया बच्चन ने कहा, 'देर आए दुरुस्त आए'
हैदराबाद में हुए एनकाउंटर पर बाबा रामदेव ने कहा है कि जो भी तेलंगाना पुलिस ने किया है वो काफी हिम्मतवाला काम है और मुझे कहना पड़ेगा कि न्याय हुआ है. लीगल बातें करना इसका एक दूसरा पहलू है लेकिन मुझे विश्वास है कि देश को अब मिली होगी शांति.
Baba Ramdev on Telangana encounter: What police has done is very courageous and I must say that justice has been delivered. Legal questions over it are a different matter, but I am sure people of the country are at peace now. pic.twitter.com/7WJcCoIM8z
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Hyderabad केस पर मेनका गांधी ने कहा है कि जो हुआ है वो बहुत भयानक हुआ है देश के लिए, आप कानून को अपने हाथ में ऐसे नहीं ले सकते.
#WATCH Maneka Gandhi:Jo hua hai bohot bhayanak hua hai desh ke liye. You can't take law in your hands,they(accused) would've been hanged by Court anyhow. If you're going to shoot them before due process of law has been followed, then what's the point of having courts,law&police? pic.twitter.com/w3Fe2whr31
— ANI (@ANI) December 6, 2019
बाबा रामदेव ने हैदराबाद एनकाउंटर के बाद कहा है कि जो इस तरह के अपराधी होते हैं , कलंक हैं, जिनसे देश, धर्म, संस्कृति बदनाम होती है, उनके साथ और जो आतंकवादी हैं उनके साथ, ऑन द स्पॉट पुलिस और सेना को ऐसे ही कार्रवाई करनी चाहिए.
#WATCH Baba Ramdev: Jo is tarah ke apradhi hote hain,kalank hain,jinse desh,dharm,sanskriti badnaam hoti hai,unke saath aur jo aatankwadi hain unke saath, on the spot police aur sena ko aise hi karyavahi karni chahiye,jin ghatnaon mein sandeh hai unhe Court mein le jana chahiye.. pic.twitter.com/R6yAWBf5uZ
— ANI (@ANI) December 6, 2019
यह भी पढ़ें: इमरान खान का नया पाकिस्तान महंगाई से त्रस्त, कर्ज पहुंचा 74 हजार करोड़ रुपए
सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद एनकाउंटर के बाद कहा कि एक मां, एक बेटी और एक पत्नी के रूप में मैं इस घटना का स्वागत करती हूं यदि ऐसा न होता तो आरोपी काफी दिनों तक जेल में रहते . उन्होंने आगे कहा कि निर्भया का नाम भी निर्भया नहीं था, लोगों ने नाम दिया था, मुझे लगता है उसे नाम देने की बजाय इन्हें ऐसे अंजाम देना जरूरी है.
Independent MP Navneet Rana:Being a mother, a daughter and a wife, I welcome this(Telangana encounter),or else they would be in jail for years. Nirbhaya ka naam bhi nirbhaya nahi tha, logon ne naam diya tha,mujhe lagta hai use naam dene ke bajaye inhe aisa anjaam dena zaruri hai pic.twitter.com/Tjl51Bj1sv
— ANI (@ANI) December 6, 2019
कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता को 95 प्रतिशत तक जला दिया जाता है, इस देश में आखिर हो क्या रहा है? एक तरफ जहां राम मंदिर निर्मित हो रहा है वहीं दूसरी ओर सीता माता को आग लगाई जा रही है. कैसे ये अपराधी ऐसा अपराध कर पा रहे हैं.
Adhir Ranjan Chaudhary,Congress in Lok Sabha: The Unnao victim has 95% burns, what is going on in the country? On one hand there is a Lord Ram temple being built and on the other hand Sita Maiya is being set ablaze. How are criminals feeling so emboldened? pic.twitter.com/ptXYGifLN6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
आपको बता दें कि आज ही हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में वेटनरी डॉक्टर के चारों अपराधियों को गोली मार दी है. वहीं दूसरी ओर उन्नाव रेप पीड़िता अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर कही बड़ी बात-
आख़िर क़ानून से भागनेवाले... इंसाफ़ से कितनी दूर भागते.
ख़ुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है लेकिन असली ख़ुशी तब होगी जब ऐसी कारगर निवारक सुरक्षा व्यवस्था व प्रतिरक्षक सामाजिक वातावरण बने कि ऐसे जघन्य अपराध कभी भी किसी बहन-बेटी के साथ घटित ही न हों.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 6, 2019
पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने तेलंगाना एनकाउंटर पर कहा है कि उन्हें नहीं पता कि हैदराबाद में क्या हुआ था. लेकिन एक जिम्मेदार इंसान होने के नाते मैं कह सकता हूं कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, वो भी इसलिए कि ये सच में एक एनकाउंटर था और आरोपी सच में भागना चाह रहे थे या कुछ और बात है.
P Chidambaram,Congress leader on #Telangana encounter: I don't know facts of what happened in #Hyderabad.As responsible person,all I can say is, it must be thoroughly inquired into,to find out if it was a genuine encounter whether they were trying to flee or it was anything else. pic.twitter.com/RO6RZxAfqA
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Raah Group Foundation के चेयरमैन, Naresh Selpar ने हैदराबाद एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों को 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
Hisar: Naresh Selpar, Chairman, Raah Group Foundation says,"We appreciate what Hyderabad Police has done (#Telangana encounter). I announce reward of Rs 1 lakh each to all Police personnel involved in the encounter." #Haryana pic.twitter.com/7DHeZzuQWZ
— ANI (@ANI) December 6, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो