Jallikattu Verdict: तमिलनाडु (Tamilnadu) से बड़ी खबर सामने आ रही है. देश के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्य में सांडों को वश में करने वाले खेल 'जल्लीकट्टू' की अनुमति देने वाले तमिलनाडु के कानून को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने सांडों को वश में करने वाले खेल जल्लीकट्टू (Jallikattu) के साथ-साथ बैलगाड़ी दौड़ (Bull Taming) की अनुमति देने वाले राज्यों के कानूनों की वैधता को चुनौती देने वाली अन्य सभी याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है. इसे इस खेल से जुड़े लोगों और समुदाय के लोगों के लिए बड़ा फैसला माना जा रहा है. बीते लंबे समय से कोर्ट में इस मामले लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई थीं.
क्या है मामला?
बता दें कि ये खेल सिर्फ देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी खेला जाता है. जल्लीकट्टू और बैल गाड़ियों की दौड़ को लेकर गुरुवार को शीर्ष अदालत ने अपना फैसला सुनाया. इस फैसले में इस खेल से जुड़े कानून की वैधता को सुप्रीम कोर्ट ने कायम रखा है. हालांकि इस कानून को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में कई याचिका दायर की गईं थीं.
यह भी पढ़ें - Karnataka: इस नेता की बात नहीं गिरा पाए डीके शिवकुमार, एक मिनट में छोड़ी जिद
Supreme Court upholds the Tamil Nadu law allowing bull-taming sport 'Jallikattu' in the State
— ANI (@ANI) May 18, 2023
Supreme Court says the Prevention of Cruelty to Animals (Tamil Nadu Amendment) Act, 2017, substantially minimises pain and suffering to animals. pic.twitter.com/DPWVNPaArs
इस में मांग की गई थी कि जानवरों को इस खेल से नुकसान पहुंचता और लोगों की जान को भी खतरा रहता है लिहाजा इस खेल को बंद कर देना चाहिए. वहीं इस मामले पर सुनवाई के लिए पांच जजों की बैंच बैठी थी, जिसने 18 मई को अपना फैसला सुनाया.
इन जजों की पैनल ने की सुनवाई और सुनाया फैसला
जल्लीकट्टू और बैल गाड़ियों की दौड़ मामले पर सुनवाई करने वाले पांच जजों की पैनल में न्यायधीश केएम जोसेफ, अजय रस्तोगी, अनिरुद्ध बोस, ऋषिकेश रॉय और सीटी रविकुमार प्रमुख रूप से शामिल थे. इस बैंच ने इस पर लगातार सुनवाई के बाद 8 दिसंबर 2022 को यानी पिछले वर्ष ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद करीब 5 महीने के अंतराल से माननीय शीर्ष अदालत ने अपना फैसला सुनाया है.
HIGHLIGHTS
- जल्लीकट्टू और बैल गाड़ियों के खेल पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- कोर्ट ने इस खेल की कानूनी मान्यता को बरकरार रखा
- पांच महीने पहले पांच जलों की पैनल ने सुरक्षित रखा थै फैसला