तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव अपने पैदाइश गांव का उद्धार करने वाले हैं. सीएम चंद्रशेखर का जन्म सिद्दीपेट जिले के चिंतामदका गांव में हुआ था. मुख्यमंत्री ने इस गांव का विकास करना चाहते हैं. उसकी तस्वीर बदलने का निश्चय किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने गांव के सभी 2000 परिवारों को 10-10 लाख रुपये देंगे. उन्होंने कहा कि मैं इस गांव का एहसानमंद हूं. मैं जल्द ही इस राशि को मंजूर कर दूंगा. सभी परिवारों को जल्द ही राशि मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें - तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने CASH देकर की थी जनता की मदद, लोगों ने ऐसे दिया रिटर्न गिफ्ट
HIGHLIGHTS
- तेलंगाना सरकार एक गांव की बदल रही तस्वीर
- हर परिवार को दे रहे हैं 10-10 लाख रुपये
- जल्द ही गांव वालों की मिलेगी राशि