Karnataka Cabinet Ministers List : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस सीएम के नामों पर उलझ गई थी, लेकिन अब सुलझ गई है. कांग्रेस आलाकमान की ओर से हरी झंडी मिलते ही सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, जबकि डीके शिवकुमार बतौर उपमुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभाएंगे. इसके बाद सिद्धारमैया ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. वे शनिवार को बेंगलुरु में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि, इससे पहले दोनों नेता शुक्रवार कैबिनेट पर चर्चा करने के लिए दिल्ली जाएंगे.
4 दिनों की खींचतान के बाद कर्नाटक कांग्रेस में उठा बवाल अब खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री की रेस में डीके शिवकुमार से सिद्धारमैया आगे निकल गए. हालांकि, कांग्रेस की अभी भी सारी मुश्किलें समाप्त नहीं हो पाई हैं. अब सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में किन विधायकों को जगह मिलेगी और कौन बाहर होगा? इसे लेकर अभी मंथन बाकी है. ऐसे में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आज कैबिनेट पर कांग्रेस आलाकमान के साथ विचार विमर्श करने के लिए दिल्ली रवाना होंगे.
बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया कैबिनेट में 28 मंत्री शामिल हो सकते हैं. देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. इसमें कुछ पुराने अनुभवी नेताओं के साथ ही कुछ नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है. कर्नाटक कैबिनेट में कुछ विधायकों का शामिल होना फिक्स है, जिनके संभावित नाम सामने आए हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री रह चुके जी परमेश्वर को कोई बड़ा मंत्रालय मिल सकता है.
यह भी पढे़ं : PM Modi Visit : PM मोदी आज 6 दिन की विदेश यात्रा पर होंगे रवाना, जानें G-7 समेत इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे, पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा की बेटी रूपा शशिधर, सिद्धारमैया मंत्रालय में उद्यम मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके ईश्वर खंड्रे, 2016 से 2018 तक राज्य मंत्री रहे तनवीर सैत भी कर्नाटक मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. एमबी पाटिल, बीआर रेड्डी, केजे जॉर्ज, जमीर अहमद, लक्ष्मण सावदी, कृष्णा बायरे गौड़ा आदि को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
HIGHLIGHTS
- जी परमेश्वर को कैबिनेट में मिल सकता है बड़ा विभाग
- सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आज दिल्ली जाएंगे
- सिद्धारमैया कैबिनेट में 28 मंत्री हो सकते हैं शामिल