कर्नाटक नए CM बसवराज बोम्मई के कैबिनेट का विस्तार, इन चेहरों को मिली जगह

बुधवार सुबह ही तय हुआ कि राजभवन में दोपहर 2.15 पर शपथ ग्रहण समारोह होना है. बसवराज बोम्मई ने हाल ही में नई दिल्ली का दौरा किया था, जिसके बाद ही मंत्रिमंडल के नाम पर मुहर लग पाई.

author-image
Ritika Shree
New Update
Basavaraj Bommai

बसवराज बोम्मई( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बीएस. येदियुरप्पा की जगह मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई की नई टीम ने बुधवार को शपथ ली. और साथ ही बुधवार को नए मंत्रिमंडल के कुल 29 मंत्रियों ने शपथ ली. नई कैबिनेट में 7 मंत्री ओबीसी, 3 एससी, 1 एसटी, 7 वोकॉलिगा, 8 लिंगायत समुदाय से हैं, जबकि एक महिला मंत्री बनाई गई है. बुधवार सुबह ही तय हुआ कि राजभवन में दोपहर 2.15 पर शपथ ग्रहण समारोह होना है. बसवराज बोम्मई ने हाल ही में नई दिल्ली का दौरा किया था, जिसके बाद ही मंत्रिमंडल के नाम पर मुहर लग पाई. कर्नाटक में हाल में बीएस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद पार्टी की ओर से बसवराज बोम्मई को राज्य की कमान दी गई. बसवराज बोम्मई के पिता एस. आर. बोम्मई भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 

यह भी पढ़ेः निष्कासित नेता की शिकायत पर तमिलनाडु की अदालत में पेश होंगे ईपीएस, ओपीएस

  •  Govind Karjol (SC)
  •  K.S.Eeshwarappa ( OBC)
  • R.Ashoka (Vokkaliga)
  • B.Sriramulu (ST)
  • V.Sommanna (Lingayat)
  • Umesh Katti (Lingayat )
  • S.Angara (SC)
  • J.C.Madhavswamy (Lingayat)
  • Araga Jnanendra (Vokkaliga - New )
  • Ashwath Narayana ( Vokkaliga)
  • CC Patil ( Lingayat- Panchamshali)
  • Anand Singh (OBC)
  • Kota Shrinivas Poojary ( OBC)
  • Prabhu Chauhan ( SC)
  • Murgesh Nirani (Lingayat - Panchamshali)
  • Shivram Hebbar ( Brahmin)
  • S.T.Somashekhar ( Vokkaliga)
  • B.C.Patil (Lingayat)
  • Byrathi Basvaraj ( OBC)
  • Dr.K.Sudhakar (Vokkaliga)
  • K. Gopalaiah ( Vokkaliga )
  • Shashikala Jole (Lingayat-Panchamshali)
  • MTB Nagraju (MLC - OBC)
  • K.C.Narayan Gowda (Vokkaliga)
  • B.C.Nagesh (Brahmin - New)
  • V.Sunil Kumar (OBC -New)
  • A.Halappa (Lingayat - New)
  • Shankar B Patil ( Lingayat -New)
  • A.Munniratna (Naidu/OBC- New)

राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येडियूरपा से उनके आवास भेंट की थी. इस दौरान मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले कई नेता भी मौजूद था. येडियूरप्पा के बेटे और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को बोम्मई की टीम में जगह नहीं मिल पाई है. बता दें कि पिछले हफ्ते बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नए नेता निर्वाचित हुए बोम्मई ने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद बोम्मई दो बार दिल्ली गए। मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम मंजूरी देने के लिए बोम्मई और केंद्रीय नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में गहन विचार-विमर्श हुआ। 

HIGHLIGHTS

  • नए मंत्रिमंडल के कुल 29 मंत्रियों ने शपथ ली
  • बसवराज बोम्मई ने हाल ही में नई दिल्ली का दौरा किया था
  • बसवराज बोम्मई के पिता एस. आर. बोम्मई भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं

Source : News Nation Bureau

Karnataka Basavaraj Bommai Nitish cabinet expanded New CM New Faces
Advertisment
Advertisment
Advertisment