कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद राज्य में सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल को विधायकों को मनाने के लिए भेजा है. इसी बीच यह भी खबर थी कि मल्लिकार्जुन खड़गे को सीएम बनाया जा सकता है. वहीं इस राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी रविवार को अमेरिका से भारत वापसी करेगें.
इन विधायकों ने दिया है इस्तीफा-
रामलिंग रेड्डी-कांग्रेस
एस.टी. सोमशेखर-कांग्रेस
मुनिरत्ना-कांग्रेस
रमेश जर्कीहोली-कांग्रेस
एसटी सोमशेखर-कांग्रेस
प्रताप गौड़ा पाटिल-कांग्रेस
बीसी पाटिल-कांग्रेस
महेश कुमतल्ली-कांग्रेस
बिरथी बासवराज-कांग्रेस
शिवराम हेब्बर-कांग्रेस
एएच विश्वनाथ-जेडीएस
गोपालैय्या-जेडीएस
नारायण गौड़ा-जेडीएस
Source : News Nation Bureau