Karnataka Elections 2023: देश का दक्षिण राज्य कर्नाटक इन दिनों चर्चा में है. वजह है कि इस राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव. चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है. 10 मई को कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि तीन दिन बाद यानी 13 मई को चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे और इसी के साथ ये भी तय हो जाएगा कि आखिर कर्नाटक में किसका राज होगा. यानी बीजेपी दोबारा सरकार बनाएगी या फिर कांग्रेस को सफलता मिलेगी. लेकिन इन सबके बीच वोटरों के लिए अच्छी खबर हैं क्योंकि चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए इस चुनाव में कई ऐलान किए हैं. आइए जानते हैं कि इस बार का कर्नाटक का विधानसभा चुनाव कितना अलग होगा और वोटरों को क्या फायदा मिलेगा.
चुनाव आयोग ने वोटरों के लिए किए बड़े ऐलान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं. इन ऐलानों के साथ ही विधानसभा चुनाव की सूरत भी बदल गई है. इसके तहत चुनाव अयुक्त ने कहा है कि, इस बार जो भी 1 अप्रैल तक 18 वर्ष का हो रहा है वो वोट डाल सकता है. यानी कई नए वोटर्स इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें - Karnataka Election 2023: कर्नाटक में क्या रहा 2018 का परिणाम, क्यों हटाए गए थे येदियुरप्पा
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधा
इस चुनाव में चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग मतदाताओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत ऐसे वोटरों के लिए मतदान केंद्र पर काफी सुविधाएं की गई हैं. ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो. चुनाव आयुक्त का कहना है कि ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि मतदान केंद्र वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए वोट करने की अलग से सुविधा होगी. इन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी.
घर बैठकर भी दे सकेंगे वोट
बता दें कि इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से ऊपर कुल 12.15 लाख वोटर हैं. जबकि विकलांग वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 5.55 लाख है. यही नहीं चीफ ईसी के मुताबिक शारीरिक रूप से अक्षम मतदाता घर बैठकर भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. टीम इनके घर जाकर इनका वोट लेगी.
HIGHLIGHTS
- इस बार अलग होगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव
- मुख्य चुनाव आयुक्त ने किए बड़े ऐलान
- बुजुर्ग और विकलांगों को मिलेंगी खास सुविधा