कर्नाटक पुलिस ने कलबुर्गी जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में नौ दिन में आरोपपत्र दाखिल किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जनता और राज्य के गृह मंत्रालय ने सराहना की है. पुलिस ने मामले में अपराध के 24 घंटे के भीतर 16 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई करने वाली टीम को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की. पुलिसकर्मियों ने इनाम की आधी राशि पीड़िता के परिवार को देने का फैसला किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड को सभी सबूतों के साथ चार्जशीट पेश कर दी है.
चौंकाने वाली घटना एक नवंबर को तब सामने आई थी, जब शौच के लिए निकली 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. कलबुर्गी की पुलिस अधीक्षक ईशा पंथ द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने 24 घंटे में मामले का पदार्फाश कर तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, जांच से पता चला कि अपराध में एक 16 वर्षीय आरोपी ही शामिल था.
आरोपी ने बच्ची को गन्ने के खेत में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने एक बड़े पत्थर से उसकी छाती पर वार किया और दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.
पुलिस के मुताबिक, जब लड़की अपने घर से बाहर निकली तो आरोपी ने उसका पीछा किया था. पुलिस ने कहा कि उसने इस डर से उसकी हत्या की थी कि वह उसके खिलाफ शिकायत कर सकती है.
पीड़िता दोपहर तीन बजे शौच के लिए घर से निकली थी. जब काफी देर तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश शुरू कर दी. आखिर में गांव वालों की नजर उसके सैंडल पर पड़ी और लड़की का शव गन्ने के खेत के पास मिला. किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है और अपने रिश्तेदार के यहां रह रही थी.
पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला है कि आरोपी लड़का पोर्न एडिक्ट था और इसी लत ने उसे इस जघन्य अपराध के लिए उकसाया.
Source : IANS