कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला- इन 5 राज्यों से आने वाली फ्लाइड पर लगाई रोक

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने बड़ा फैसला लिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
flights

Air India( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम बीएस येदियुरप्‍पा ने पांच राज्यों से आने वाली फ्लाइड पर रोक लगा दी है. इसके तहत अब महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी और राजस्थान से उड़ानों, ट्रेनों और वाहनों के आगमन को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःदेश समाचार अयोध्या केस: CBI कोर्ट में लालकृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपियों की 4 जून को होगी पेशी

आपको बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,493 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दोपहर में जारी बुलेटिन में बताया कि अब तक इस खतरनाक वायरस से 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 809 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

राज्य में फिलहाल कोरोना पीड़ित 1,635 लोगों का उपचार किया जा रहा है. बृहस्पतिवार को उपचार के बाद स्वस्थ्य 28 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में सामने आए संक्रमण के 75 नए मरीजों में 46 वो लोग शामिल हैं जो पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आए हैं. इसके अलावा इनमें तमिलनाडु से लौटे छह, तेलंगाना से लौटे दो तथा केरल और दिल्ली से लौटा एक-एक व्यक्ति भी शामिल है.

यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रियंका गांधी का BJP पर हमला- लोगों की हालत देख भारत माता रो रही, PM मोदी मौन हैं

एक व्यक्ति ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की है. राज्य में सबसे ज्यादा 27 नए मामले उडुपी से सामने आए हैं. इसके बाद हासन से 13, बेंगुलुरू शहरी और यादगिरी से सात-सात, चित्रदुर्ग और दक्षिण कन्नड़ से छह-छह, कलबुर्गी, चिकमंगलुरु से तीन-तीन और रायचुर से एक मामला सामने आया है.

covid-19 corona-virus trains flights vehicle Karnataka Governmnt
Advertisment
Advertisment
Advertisment